Breaking News

खून बहेगा… ब्राह्मणों वापस जाओ, भारत छोड़ो: JNU की दीवारों पर विवादास्पद नारे लिखे, फोटो वायरल

  • JNU की दीवारों पर विवादास्पद नारे लिखे

  • नारों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

  • एबीवीपी ने बताया वामपंथियों की बर्बरता

नेशनल डेस्क: दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय परिसर में स्थित कई इमारतों की दीवारों पर विवादास्पद नारे लिखे गए। इसके साथ ही कुछ प्रोफेसरों के चैंबरों के गेट पर विश्वविद्यालय के बजाए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जाने के लिए कहा गया है। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जेएनयू में फिर सामने आया विवाद, कैंपस में दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, मामले की जांच के आदेश

स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II भवन की दीवारों पर लिखे नारे

छात्रों ने दावा किया कि विश्वविद्यालय परिसर के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II भवन की दीवारों पर ब्राह्मण और वैश्य समुदायों के खिलाफ नारे लिखे गए हैं। एक जगह लिखा है ‘ब्राह्मण-बनिया, हम आ रहे हैं बदला लेने’। एक जगह लिखा है ‘ब्राह्मण परिसर छोड़ो, ब्राह्मण भारत छोड़ो’। वहीं, एक जगह ‘अब खून बहेगा’ लिखा हुआ है।

जेएनयू में दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारों को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज | Complaint filed against unknown persons over anti-Brahmin slogans on walls in JNUc ...

वहीं, तीन प्रोफसरों के चैंबर के गेट पर ‘शाखा में जाओ’ लिखा गया है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, संघ से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसे वामपंथियों की बर्बरता बताया है।

जेएनयू में फिर सामने आया विवाद, कैंपस में दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, मामले की जांच के आदेश

जातिसूचक नारे लिखने की निंदा करता है एबीवीपी: अध्यक्ष 

JNU एबीवीपी के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा, “एबीवीपी कम्युनिस्ट गुंडों द्वारा अकादमिक स्थानों में बड़े पैमाने पर जातिसूचक नारे लिखने की निंदा करता है। कम्युनिस्टों ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II बिल्डिंग में जेएनयू की दीवारों पर अपशब्द लिखे हैं। उन्होंने उन्हें डराने के लिए स्वतंत्र सोच वाले प्रोफेसरों के कक्षों को विरूपित किया है।”

JNU Row: जातिसूचक नारे लिखने को लेकर जेएनयू में विवाद गहराया, VC बोले- नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटेंगे - JNU Row Vice Chancellor said will deal strictly with those who

कुलपति कुलपति प्रो. शांतिश्री डी पंडित ने स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज और शिकायत समिति के डीन को मामले की जांच कर अतिशीघ्र रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश नहीं की जाएंगी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …