Breaking News

पंजाब व हरियाणा CM आवास से कुछ दूरी पर मिला बम,बम निरोधक दस्ता मौके पर

  • पंजाब के सीएम के हैलीपैड के पास मिला बम 

  • आवास पर नहीं थे सीएम भगवंत मान

  • सेना की एक टीम को बुलाया गया

  • जिंदा बम है तो स्ट्राइक करने की स्थिति में फट सकता है

(नेशनल डेस्क) पाकिस्तान सीमा से लगने वाले संवेदनशील राज्य पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हेलीपैड के पास सोमवार को बम मिला। जिस क्षेत्र में बम मिला वह इलाक़ा हाई-सिक्योरिटी वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आवास भी पास ही है। पंजाब और हरियाणा के सचिवालय और विधानसभा भी उस जगह के क़रीब ही हैं।सूचना पाते ही चंडीगढ़ व मोहाली की पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वायड मौके पर पहुंच गए और बम को एक ड्रम में बंद कर रेत की बोरियों का घेरा बना दिया।

सूचना मिलते ही पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा टीम भी मौका मुआयना करने पहुंचीं। पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा सेल के एडीजीपी एके पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सेना का मिस फायर बम सेल लग रहा है। वहीं, चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन ने बताया कि इस संबंध में सेना को पत्र लिख दिया गया है। उनकी टीम आकर बम सेल की जांच करेगी। शाम को चंडीगढ़ की एसएसपी मनीषा चौधरी भी मौके पर जायजा लेने पहुंचीं।

भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी जांच के लिए लगाया गया है. शाम करीब 4 से 4:30 बजे एक ट्यूबवेल संचालक ने पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास और हेलीपैड के पास आम के बाग में ये बम देखा था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे. चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि रक्षा बल जांच करेंगे कि बम कहां से है और पुलिस यह पता लगाएगी कि यह वहां कैसे पहुंचा.

डिजास्टर मैनेजमेंट चंडीगढ़  के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा कि यहां से एक बम  बरामद किया गया है. पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे सुरक्षित कर लिया गया है. सेना की एक टीम को बुलाया गया है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह यहां तक कैसे पहुंचा. हायर अथॉरिटी पर बात चल रही है. इलाके की घेराबंदी की जा रही है. आगे की जांच चल रही है
चंडीगढ़ में राजिंदरा पार्क में आम के बाग में मिले बम को डिफ्यूज करने के लिए पहुंची चंडीमंदिर से आर्मी की टीम।
एक्सपर्ट के मुताबिक, यह जिंदा बम है तो स्ट्राइक करने की स्थिति में फट सकता है। पहले भी ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जब कबाड़ में खरीदे ऐसे बम को तोड़ने के लिए हथौड़ा या अन्य भारी चीज से वार किया गया तो वह फट गया। इस वजह से पुलिस की टीमें पूरी एहतियात बरत रही हैं।पहले यह फैसला किया गया था कि इसे यहीं डिफ्यूज किया जाएगा। बाद में आर्मी अफसरों ने फैसला बदलते हुए तकनीकी कारणों का हवाला दिया और बम को सुरक्षित तरीके से जिप्सी में लेकर चंडीमंदिर के लिए रवाना हो गई।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …