Breaking News

Unnao Rape: नाबालिग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले हैवानियत के सबूत, प्राइवेट पार्ट में अंदरुनी चोट

  • उन्नाव किशोरी रेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है

  • ईंट से कूचकर किशोरी की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका

  • मां की तहरीर पर पांच नामजद पर अपहरण हत्या व हरिजन एक्ट का केस दर्ज

Unnao Crime News: उन्नाव की रहने वाली 13 वर्षीय लापता किशोरी की रविवार रात शव बरामद किया गया। खून से लथपथ किशोरी का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, मासूम के प्राइवेट पार्ट में गहरी चोटें हैं और सिर की हड्डी टूटी हुई है। 13 साल की मासूम के शरीर में और भी कई चोटें पाई गई हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपों के आधार पर दुष्कर्म की वारदात के बाद हत्या की गई है। डाक्टरों की पैनल टीम ने दुष्कर्म को लेकर स्लाइड बनाई है। फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

क्या है पूरा मामला

किशोरी के पिता पेशे से वाहन चालक है, जो अधिकतर बाहर ही रहता है। उसकी 13 वर्षीय बेटी अपनी मां के साथ रह रही थी। रविवार देर शाम करीब 10 बजे मासूम अचानक कहीं लापता हो गई थी। मां ने थाना पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। उसके बाद पुलिस किशोरी की खोजबीन करती रही। मगर उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका।

नामजद पर अपहरण, हत्या व हरिजन एक्ट का केस दर्ज

सोमवार गांव स्थित रेलवे पटरी के निकट किशोरी का खून से लथपथ शव पड़ा देखा गया। खबर मिलते ही ग्रामीणों के अलावा परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में रेलवे लाइन के किनारे पड़े किशोरी की हत्या किए जाने की बात कहीं जा रही है। एसपी दिनेश त्रिपाठी व सीओ विक्रमाजीत सिंह, इंस्पेक्टर ब्रजेन्द्र नाथ शुक्ल मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। किशोरी हत्याकांड की जांच पड़ताल दौरान खड़े हो रहे तमाम सवालों पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

महिला भगाने के मामले में चल रही थी दो परिवार में रंजिश 

बताया जा रहा है कि किशोरी का पिता कई माह पहले गांव की ही एक महिला को कहीं भगा ले गया था। महिला के परिजनों ने पिता पर केस दर्ज करवाया गया था। जिससे दो परिवारों के बीच पहले रंजिश चली रही थी। चर्चा है कि महिला के परिजन अंजाम भुगतने की लगातार धमकी भी दे रहे थे। आशंका है कि मामले से नाराज महिला के परिजनों ने कहीं वारदात को तो अंजाम नहीं दिया गया है!

मामला दर्ज होने के बाद भी बरती गई लापरवाही 

पुलिस कार्यशैली पर भी लोग चर्चा करते सुने जा रहे हैं। लोगों का कहना हैं कि महीनों पूर्व जब महिला गांव से भागी थी, तब सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई पुलिस से नही की गई। जिससे दोनो के परिवार सहमत हो पाते। उधर, किशोरी के लापता होने पर भी पुलिस ने अत्याधुनिक साधनों के जरिए तत्काल खोजबीन में तेजी नहीं दिखाई गई। अगर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रियता दिखाती तो शायद किशोरी की जान बचाई जा सकती थी।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …