Breaking News

बदायूं : रिश्वत लेने के आरोप में दो सिपाही निलंबित

  • उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दो सिपाही निलंबित
  • रिश्वत लेने के आरोप में दाेनों सिपाहियों को किया निलंबित
  • दस हजार रुपए रिश्वत लेने का है आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था आडियो

बदायूँ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसहैत क्षेत्र में समझौते के नाम पर दस हजार रूपये की मांग करने वाले दो पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने दोनो द्वारा सीओ उझानी को जांच के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:-इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, जमकर की तोड़फोड़ और आगजनी

उझानी सीओ की जांच में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में प्रथम दृष्टता दोनों सिपाहियों अभिषेक गोयल एवं मनोज कुमार को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए है। पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्र अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि थाना उसहैत पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक गोयल एवं मनोज कुमार की सोशल मीडिया पर दस हजार रूपए की रिश्वत मांगने की आडियों वायरल होने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी उझानी द्वारा की गई जाँच में प्रथम दृष्टया संलिप्त पाये जाने पर दोनों सिपाहियों को निलम्बित कर विभागीय जाँच के आदेश दिये गए।

उन्होने बताया कि उसहैत क्षेत्र में छेड़छाड़ के एक मामले में पीड़ित किशोरी के परिजनो से थाने पर तैनात दो सिपाहियों ने आरोपियों पर कार्यवाही करने के एवज़ में दस हज़ार रूपये की मांग की थी। किसी ने दस हजार रूप ये की रिश्वतखोरी के मामले के ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें:-कोहरे का कहर: आपस में टकराई गाड़ियां …..दो की मौत,कई घायल

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …