Breaking News

राजधानी लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से लोगों को मिली राहत

  • यूपी में बदलने वाला है मौसम का मिजाज

  • राजधानी में मौसम हुआ सुहाना

  • लोगों को गर्मी से मिली राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में “मंगलमय मानसून” ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने बदलते मौसम का अलर्ट जारी किया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सोमवार को शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। सुबह से तेज धूप के बाद एकाएक अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज आंधी और बारिश की शुरुआत के साथ ही राजधानी वासियों को गर्मी से निजात मिली है। वहीं तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है।

यह भी पढ़ें: विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भरा पर्चा, राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश सहित कई नेता रहे मौजूद

मौसम विभाग के अनुसार आज से ही तेज आंधी के साथ बरसात हो सकती है। विभाग ने कल से प्रदेश के करीब 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान बताया है। जिसमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और इससे जुड़े इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तापमान में भी आएगी गिरावट
यूपी में भारी बारिश से गर्मी से राहत के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। फिलहाल मानसून सोनभद्र में ही ठहरा हुआ है। उम्मीद है कि 28 जून तक पूरे यूपी में पहुंच जाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने 28 से 30 जून के दौरान यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं इस हफ्ते के अंत तक एक्यूआई संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: G7 Summit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बगैर शर्ट पहने घुड़सवारी करते की तस्वीर वायरल, बोरिस जॉनसन व ट्रुडो ने उड़ाया मजाक

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …