CM योगी और मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया गोरखपुर अर्थ स्टेशन का शुभारंभ, कही ये बड़ी बात

  •  गोरखपुर दूरदर्शन केन्‍द्र पर अर्थ स्‍टेशन का हुआ लोकार्पण
  • सीएम योगी और अनुराग सिंह ठाकुर रेह मौजूद
  • अनुराग सिंह ठाकुर ने कही कई खास बातें

यूपी डेस्क: शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गोरखपुर दूरदर्शन केन्‍द्र पर अर्थ स्‍टेशन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि स्‍थानीय, लोक और भोजपुरी कलाकारों को इससे सुनहरा अवससर मिलेगा। वहीं सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में गुंडाराज प्रदेश से भाग गया। जो लोग प्रदेश से पलायन किए थे, वो लोग वापस लौट आए। इसके साथ ही निवेश भी वापस लौट आया है। यही वजह कि साल 2017 के पहले जो यूपी की अर्थव्‍यवस्‍था देश में 17वें स्‍थान पर थी, वो आज दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उन्‍होंने कहा कि यूपी जल्‍द ही देश की नंबर एक अर्थव्‍यवस्‍था बनने की ओर अग्रसर है।

 

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कही ये खास बातें

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं सबसे पहले तो उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सूचना प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद देता हूं। 25 हजार कर्मचारियों की ओर से स्वागत अभिनंदन करता हूं कि आपने इसका उद्घाटन किया है।

 

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की आवाज को देश की संसद में किया था बुलंद
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से आपने इस संसदीय क्षेत्र और उत्तर प्रदेश की आवाज को देश की संसद में बुलंद किया था। आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कामकाज की गई, वो पूरे देश में गूंज रही है। इसके लिए गोरखपुरवासियों का आभार प्रकट करता हूं। महायोगी गुरु गोरखनाथ और भगवान बुद्ध की पावन धरती और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ऐसी स्थली है, जो स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ी भूमिका क्षेत्र की रही है, उनको नमन करता हूं। चौरी चौरा के शहीदों को नमन करता हूं।

 

About News Desk

Check Also

US में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा – भगवान को भी दुनिया चलाना सिखा देंगे

US में राहुल गांधी का बड़ा बयान देश में दलितों जैसा हो गया है मुस्लिमों …