Breaking News

CM योगी ने किया मुफ्त राशन वितरण अभियान’ की शुरूआत, अखिलेश यादव को जमकर घेरा

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ‘मुफ्त राशन वितरण अभियान’ की शुरूआत की
  • 15 करोड़ लोगों को होगा इस योजना से फायदा
  • मुख्यमंत्री योगी ने कसा अखिलेश यादव पर तंज

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ‘मुफ्त राशन वितरण अभियान’ की शुरूआत की। प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को इस योजना से फायदा होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन पर अफवाह फैलाने वालों ने बाद में चोरी छुपे अपने घर में वैक्सीन लगवा ली होगी।

 

मुख्यमंत्री योगी ने सपा और अखिलेश कानाम लिए बिना कहा, ”जब वो लोग सत्ता में थे तब गरीबों को राशन नहीं मिलता था, स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल थीं, अपराधियों पर उन्हें दुलार आता था। जब सत्ता हाथ से चली गयी तो वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार शुरू कर दिया।”

 

 

बता दें,  इस साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मोदी सरकार द्वारा शुरु किए गए टीकाकरण अभियान में अखिलेश ने कोरोना के टीके को बीजेपी का टीका करार देते हुए इसका बहिष्कार करने की बात कही थी। योगी ने अखिलेश के उस वक्त के बयानों की ओर इशारा करते हुए कहा, ”बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन को लेकर बहुत दुष्प्रचार किया। उन लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ई में देश को गुमराह करने का काम किया।”

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …