Breaking News

सीएम योगी ने चिंतन शिविर में यूपी की कानून व्यवस्था की बताई विशेषता, कहा- अपराध व अपराधियों के खिलाफ अपनाई जीरो टॉलरेंस की नीति

  • सीएम योगी ने बताई यूपी के कानून व्यवस्था की विशेषता

  • ‘संगठित अपराध पर काबू पाने के लिए लगातार हुई कार्रवाई’

  • ‘अपराधियों की 44.59 अरब रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की’

नेशनल डेस्क: हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में दो दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को हरियाणा के सूरजकुंड में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रतिभाग किया। सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस बल की भर्ती, प्रशिक्षण और आधुनिकीकरण, बुनियादी ढांचे में सुधार और चुनौतियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया गया। इससे कानून व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ रखने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क की कार्रवाई, सीईओ पराग अग्रवाल सहित 3 अधिकारियों को किया बर्खास्त

शिविर को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में पुलिस के लिए अवस्थापना सुविधाओं में वृद्धि, पुलिस रिफॉर्म और पुलिस बल को तकनीकी से जोड़ने के अच्छे नतीजे आए हैं। इससे प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में मदद मिली है। उन्होंने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की अपनाई गई है। उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध पर काबू पाने के लिए पिछले पांच साल में लगातार कार्रवाई हुई है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक संगठित अपराध के सरगना सरकार के निशाने पर रहे। नीति के बारे में कहा कि प्रदेश में वर्तमान में संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। ऐसे अपराधी जेल में हैं या पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो चुकी है।

माफिया के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में सीएम योगी ने कहा कि माफिया और गैंगस्टरों की 44.59 अरब रुपये की अवैध संपत्तियों को या तो जब्त कर लिया गया है या ध्वस्त कर दिया गया है। माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्ति का जब्तीकरण कर उन पर बालिकाओं के लिए कॉलेज और निर्बल वर्ग के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। इससे समाज में बेहतर संदेश गया है। बता दें कि, गुजरात के गृहमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी ने चिंतन शिविर की शुरुआत की थी। इसका मकसद अपराध पर रोक लगाना था। साथ ही कहा कि चिन्तन शिविर का विचार थाने तक पहुंचाया जाए। इसका मकसद होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के मैसाचुसेट्स में बड़ा सड़क हादसा, तीन भारतीय छात्रों की मौत

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …