Breaking News

गोरखपुर को सीएम योगी आज देंगे हेल्थ एटीएम की सौगात, शुरुआती चरण में लगेंगी पांच मशीनें

  • सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन

  • पहले हेल्थ एटीएम का आज शुभारंभ करेंगे सीएम

  • एक सैंपल से होगी 59 तरह की जांच

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार शाम चार बजे गोरखपुर के पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करेंगे। यह हेल्थ एटीएम चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लगाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शुरुआती चरण में जिले को 10 मशीनें आवंटित हुई हैं, उनमें से पांच मिल गई हैं। आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी अस्पतालों को तकनीकी से समृद्ध बनाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया है। इसी के तहत प्रदेश में हेल्थ एटीएम भी लगाए जा रहे हैं। गोरखपुर जिले के 23 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: जानें कैसा बीतेगा आज का दिन

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल एवं 21 सीएचसी-पीएचसी पर इसे स्थापित किया जाएगा। हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही इसे संचालित करने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा। हेल्थ एटीएम के जरिए एक सैंपल से 59 तरह की जांच हो सकेगी। इससे शरीर की स्क्रीनिंग होगी। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, मेटाबालिक एज, बाडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे।

इसमें ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी हो सकेगी। भविष्य में इसके जरिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एचआईवी ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी जैसी जांचें भी हो सकेंगी। सीएचसी चरगांवा के बाद सरदारनगर, जंगल कौड़िया, उरुवा और कौड़ीराम के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। हेल्थ एटीएम से लोगों को काफी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: West Bengal: कोलकाता में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भीषण झड़प, हिरासत में लिए कई BJP नेता

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …