Breaking News

सीएम योगी का दो दिवसीय बिजनौर दौरा कल, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

  • सीएम योगी का दो दिवसीय बिजनौर दौरा

  • नवनिर्मित पुलिस लाइन का करेंगे लोकार्पण

  • निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का लेंगे जायजा

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दो दिवसीय बिजनौर के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी तीन और चार सितंबर को बिजनौर में रहेंगे। उनके कार्यक्रम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बताया गया कि सबसे पहले नवनिर्मित पुलिस लाइन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मालन नदी के तट पर जाएंगे और पुनरोद्धार के लिए जल चढ़ाएंगे। यूपी की योजनाओं का भी हाल जानेंगे। वहीं सीएम योगी के दौरे को देखते हुए डीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ संबंधित स्थानों पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: INS Vikrant: भारतीय नेवी के बेड़े में शामिल हुआ INS विक्रांत, पीएम मोदी ने किया देश को समर्पित

एसडीएम सदर मोहित कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन सिंतबर को शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर से नई पुलिस पुलिस लाइन्स में उतरेगा। 4.15 से 4.25 बजे वह मालन नदी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे। 4.35 बजे नई पुलिस और 4.35 से छह बजे तक नवनिर्मित पुलिस पुलिस लाइन्स में बनी बैरक एवं विकास योजनाओं का लोकार्पण, कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का अवलोकन पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम छह बजे हेलीकॉप्टर से पुरानी पुलिस लाइन्स पहुंचेंगे। 6.20 से 6.25 बजे तक महात्मा विदुर कलक्ट्रेट सभाकक्ष का लोकार्पण करेंगे, जबकि 6.25 से 7.15 बजे तक वह जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 7.20 बजे मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चार सितंबर को सुबह 10.25 बजे कार द्वारा पुरानी पुलिस पुलिस लाइन्स पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद सुबह 11.05 बजे मुख्यमंत्री रामपुर के लिए रवाना होंगे। उधर मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम मिलते ही प्रशासनिक, विकास और पुलिस विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे की सूचना से प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। वहीं अधिकारियों ने सीएम योगी दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर प्रवासी व्यक्ति पर किया हमला, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है मजदूर

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …