नवीन जिंदल को कन्हैया का वीडियो भेजकर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

  • नवीन जिंदल ने जान से मारने की धमकी मिली

  • नवीन जिंदल ने ली ट्वीट के जरिए जानकारी

  • बीते दिन उदयपुर की बेहरहमी से की थी हत्या

नेशनल डेस्क: पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी से निकाले गए नवीन जिंदल ने जान से मारने की धमकी मिली है, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इसकी सूचना मैंने पीसीआर को दे दी है और डीसीपी पूर्वी दिल्ली, साइबर सेल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से इस पर तुरंत संज्ञान लेने को कहा।

नवीन जिंदल को यह धमकी मेल के जरिए दी गई है। उन्होंने सुबह ट्वीट कर बताया कि आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको 3 ईमेल आयी है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है. मैंने PCR को सूचना दे दी है।

आपको बता दें कि राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में टेलर कन्हैया की बेहरहमी से मंगलवार को गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, लगातार शांति की अपील की जा रही है।

राजस्थान में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
वहीं, राजस्थान में कन्हैया के हत्या के बाद तनावपूर्ण बनी स्थिति को लेकर आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किए जाने, सभी जिलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने, पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने, शांति समिति की बैठक आयोजित करने और उदयपुर जिले में आवश्यकतानुसार कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।

About News Desk

Check Also

राजस्थान संकट सुलझाने में जुटी कांग्रेस, सचिन पायलट ने खोल रखा है मोर्चा

अब राजस्थान संकट सुलझाने में जुटी कांग्रेस आलाकमान की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को …