Breaking News

Corona in Himachal: लाहौल-स्पीति में 30 बच्चों समेत कुल 36 कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

  • लाहौल-स्पीति के केंद्रीय विद्यालय में कुल 36 लोग कोरोना संक्रमित

  • स्कूल में कोरोना केस आने पर लोगों में मचा हड़कंप

  • केलांग के स्कूल को आगामी 12 जुलाई तक बन्द

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के जिले लाहौल-स्पीति के एक केंद्रीय विद्यालय में कुल 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 30 बच्चे व अन्य 6 शिक्षक शामिल हैं। इस मामले की पुष्टि होने के साथ ही स्कूल समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्कूलों में कोरोना केस मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है।

केलांग के स्कूल को आगामी 12 जुलाई तक बन्द
लाहौल-स्पीति के केंद्रीय विद्यालय के अलावा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व केलांग के स्कूलों में कई छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते केलांग के स्कूल को आगामी 12 जुलाई तक बन्द कर दिया गया है। वहीं कुल्लू स्थित एक सरकारी स्कूल में 5 बच्चों के कोरोना संक्रमित आने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से स्कूल को बन्द करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

इन जिलों में देखी जा रही कोरोनो केसों में वृद्धि
इन मामलों के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, किन्नौर और हमीरपुर जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। जिसमें कांगड़ा जिले में बीते दिन सर्वाधिक 66 नए संक्रमण के मामले दर्ज हुए, वहीं दूसरे नंबर पर शिमला रहा जहां बीते दिन संक्रमण के 23 ताजा मामले दर्ज हुए हैं।

साथ ही हिमाचल प्रदेश की कोरोना स्थिति पर बात करें तो राज्य में बीते दिन संक्रमण के कुल 204 नए मामले सामने आए, जिसके चलते राज्य में अबतक के कुल संक्रमित मामलों की संख्या 286761 पर पहुंच गई है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …