Breaking News

कोर्ट ने आजम खान को हेट स्पीच मामले में किया दोषमुक्त

  • हेट स्पीच मामले में आजम खान दोषमुक्त

  • इसी केस में रद हुई थी विधानसभा सदस्यता 

  • पिछले साल सुनाई गई थी सजा

Up Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान हेट स्पीच के मामले में अदालत से बरी हो गए हैं। इससे पहले नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में आजम खान को तीन साल की सजा हुई थी और आजम खान की विधायकी भी गई थी। आजम को राहत मिलने से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आजम पर आरोप था कि उन्होंने एक सभा में ऐसा भाषण दिया था, जिससे दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैल सकता था। उनके विवादित भाषण के बाद उनपर हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया था।

बहुचर्चित हेट स्पीच के मामले में आज़म खान को 27 अक्टूबर 2022 को निचली अदालत से तीन साल की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनाए जाने के बाद कानूनन उनकी विधानसभा सदस्यता रद हो गई थी। आजम ने इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील दायर की थी। जिसपर बुधवार को फैसला सुनाते हुए रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। एडीजे कोर्ट के बाहर आजम के दोषमुक्त होने पर उनके समर्थक प्रसन्नता जाहिर करते दिखे।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …