Breaking News

CWG 2022 Day 4 India Schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन में भारत टीम के मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

  • कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन में भारत टीम के मुकाबले

  • भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टेली में 5वें स्थान पर

  • दूसरे खेलों में भी मेडल का अपना खाता खोल सकता भारत 

खेल डेस्क: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स का 22वां एडिशन जारी है। भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और और 3 गोल्ड समेत कुल 6 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि अभी तक भारत ने अपने सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में ही जीते हैं। चौथे दिन दूसरे खेलों में भी भारत मेडल का अपना खाता खोल सकता है।

commonwealth-games-2022-india-squad-full-schedule-and-live-streaming-telecast  - Commonwealth Games 2022: कब और कहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग , जानिए भारत का  पूरा शेड्यूल

भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टेली में 5वें स्थान पर है। वहीं, भारत के लिए चौथे दिन भी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि 81 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में अजय सिंह भारत की ओर से गोल्ड मेडल के लिए दावा पेश करेंगे। अजय सिंह का मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा। आइए जानते हैं भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन का शेड्यूल…

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: मेडल टेली में अभी 8वें नंबर पर भारत, जानें तीसरे दिन  का शेड्यूल - commonwealth games 2022 schedule day 3 indian players india vs  pakistan cricket match medal tally ...

तैराकी

  • 3.51 PM: पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6 : साजन प्रकाश

टेबल टेनिस

  • 11:30: पुरूष टीम सेमीफाइनल

मुक्केबाजी

  • 4:45 PM: 48 से 51 किलोग्राम ग्राम ग्राम राउंड ऑफ 16 : अमित पंघल
  • 6:00 PM: 54 से 57 किलोग्राम ग्राम ग्राम अंतिम 16 : हुसामुद्दीन मोहम्मद
  • देर रात 1:00 AM: 75 से 80 किलोग्राम ग्राम ग्राम: आशीष कुमार

साइकिलिंग

  • 06.30 PM: महिला कीरेन पहला दौर : त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे
  • 6:52 PM: मेंस 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग : नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह
  • 9:40 PM: मेंस सौ मीटर टाइम ट्रायल फाइनल : रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम
  • 09:40 PM: वूमेंस 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल : मीनाक्षी

Commonwealth Games 2022 another indian player fails in dope test Sports  News Hindi Sports News | Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले  भारत को लगा तीसरा झटका, एक और एथलीट डोप

बैडमिंटन

  • 09:00 PM: मिक्स्ड टीम इवेंट सेमीफाइनल : भारत बनाम सिंगापुर

हॉकी

  • 8.30 PM: मेंस इवेंट पूल B : भारत बनाम इंग्लैंड

वेटलिफ्टिंग

  • 02:00 PM: मेंस 81 किलोग्राम: अजय सिंह
  • 11:00 PM: वूमेंस 71 किलोग्राम: हरजिंदर कौर

जूडो

  • 02:30 PM: मेंस 66 किलोग्राम एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16: जसलीन सिंह सैनी
  • 02:30 PM: मेंस 60 किलोग्राम एलिमिनेशन राउंड ऑफ16: विजय कुमार यादव
  • 02:30 PM: वूमेंस 48 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल: सुशीला देवी
  • 02:30 PM: वूमेंस 57 किलोग्राम एलिमिनेशन राउंड ऑफ16: सुचिका टी

स्क्वाश

  • 04:30 PM: वूमेंस सिंगल्स प्लेट क्वार्टर फाइनल : सुनयना कुरूविला
  • 06:00 PM: वूमेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल : जोशना चिनप्पा

लॉन बॉल

  • 01:00 PM: वूमेंस फोर सेमीफाइनल

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …