Breaking News

ढाई लाख के इनामी शूटर के भाई का संदिग्ध हालत में शव मिला, जमानत पर आया था बाहर

  • शूटर साबिर के भाई का शव खेत से मिला

  • जाकिर भी था अपराधी

  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

उत्तरप्रदेश डेस्क: उमेशपाल हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद से फरार चल रहे शूटर साबिर के भाई का संदिग्ध हालत में शव मिला है और उसके शरीर पर चोटों के निशान भी हैं। गौरतलब है कि शूटर साबिर पर ढाई लाख का इनाम है और वह उमेश पाल हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद से फरार चल रहा है।

शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मिला। मोहम्मदपुर गांव के एक खेत में लावारिस हालत में यह शव बरामद हुआ और इस पर कुछ जगह चोट के निशान भी हैं। साबिर के चाचा शमसुद्दीन और बहन ने  शव की शिनाख्त की है। जानकारी के अनुसार, साबिर और जाकिर प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह इलाके के रहने वाले हैं। उमेश पाल शूटआउट केस में नाम सामने आने के बाद से साबिर लगातार फरार चल रहा है और उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

                     Umesh Pal murder case- India TV Hindi

साबिर का भाई जाकिर भी अपराधी था। 8 साल पहले उस पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा। तब से वो जेल में था। हाल ही में वो इस केस में जेल से निकला और अब उसका शव मिला है। वहीं शव की पहचान करने पहुंचे दादा शमसुद्दीन का रवैया देखकर पुलिस हैरान है। उन्होंने पुलिस को बस इतना बताया कि वो काफी वक्त से बीमार था। उसको शुगर भी था। वो अपनी बीमारियों को लेकर तनाव में रहता था।

                    उमेश पाल मर्डर : ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई का शव खेत से मिला, कुछ माह पहले ही जमानत पर छूटा था

बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की कोर्ट से लौटते हुए घर के सामने ही हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में माफिया डॉन अतीक अहमद का नाम सामने आया, जिसके बाद इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी देखने को मिली थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि वो ऐसे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।

                    सांकेतिक तस्वीर

वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को पुलिस ने सदाकत खान को गिरफ्तार किया, 27 फरवरी को हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया और 6 मार्च को एक और शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इसके अलावा पुलिस अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों की तलाश में जुटी हुई है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …