Breaking News

Delhi Electricity Bill : दिल्ली वासियों पर महंगाई का झटका, बिजली बिल PPAC में हुई 4% की बढ़ोतरी

  • महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका

  • दिल्ली में एक बार फिर होगी बिजली महंगी

  • पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्जेज में 4 फीसदी बढ़ोतरी को दी मंजूरी

नेशनल डेस्क: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगने वाला है। दिल्ली में एक बार फिर बिजली महंगी होने वाली है। इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्जेज में 4 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

Electricity Market Report - December 2020 – Analysis - IEA

ये है कारण

बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि गैस तथा कोयले की कीमत में हुई वृद्धि के कारण बीआरपीएल, बीवाईपीएल और टीपीडीडीएल जैसी बिजली कंपनियां घाटे का सामना कर रही हैं, जिसकी वजह से बिजली की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया गया है।

What are the Uses of Electricity in Modern Life?

पावर परसेंट एडजस्टमेंट कॉस्ट में बढ़ोतरी

दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों बिजली का बिल काफी ज्यादा भारी भरकम लग रहा है। बहुत से लोगों को शिकायत है कि बिजली बिल इस महीने काफी अधिक आया है। बता दें दिल्ली में बिजली खरीद समायोजन लागत में 4 फीसदी का बढ़ोतरी किया गया है। जिसके कारण दिल्ली में बिजली बिल और अधिक महंगा हो गया है। अनुमान के मुताबिक दिल्ली में जल्दी ही बिजली बिल 4 से 5 फीसदी महंगा हो सकता है।

City-owned utilities fight new rules on late fees and rate-increase notices  - Iowa Capital Dispatch

अलग-अलग इलाकों में कीमतों में बढ़ोतरी

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कीमतों में 2 से 6% की बढ़ोतरी होगी. BSES यमुना इलाके में 6%, तो वहीं  BSES राजधानी में 4% और TPDDL के इलाकों में 2% बिजली बिल पर अतिरिक्त PPAC लगेगा।  बिजली की बढ़ी हुई दर 10 जून से लागू मानी जाएंगी और 31 अगस्त तक प्रभाव में रहेगा।

New electricity rules enters into force | European Commission

200 यूनिट बिजली फ्री

इस बीच दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि सभी दिल्ली वासियों को हर महीनें 200 यूनिट तक की बिजली फ्री दी जाती है.

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …