Breaking News
delhi-case

Delhi Horror Killing: कंझावला मौत मामले में अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, शव का हुआ पोस्टमार्टम

  • कोर्ट ने पांच आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

  • दिल्ली पुलिस की महिला अफसर शालिनी सिंह कर रही हैं जांच

  • बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं आरोपी: डिप्टी स्पीकर

  • तीन डॉक्टरों के पैनल ने करीब डेढ़ घंटे में किया पोस्टमॉर्टम

नेशनल डेस्क: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई यूवती की दर्दनाक मौत से देश सहम गया है। अब इस मामले में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ा रूख अपनाया हैं। अमित शाह ने दिल्ली के कमिश्नर से इस मामले की विस्तार से रिपोर्ट देने को कहा है। दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है। वहीं पुलिस ने सोमवार को बताया कि तीन डॉक्टर के पैनल ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया है।

delhi kanjhawala case

 

3 दिन की पुलिस रिमांड पर पांचों आरोपी

वहीं सोमवार को इस मामले में काबू किए गए पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था। इनमें मनोज मित्तल भाजपा का नेता बताया जा रहा है।

Amit-Shah-on-Kanjhawala-Death-Case

बीजेपी के दबाव में काम कर रही दिल्ली पुलिस
आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने दावा किया कि आरोपी भाजपा से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस उन्हें बचा रही है। पुलिस BJP के दबाव में काम कर रही है।

rakhi bidlalan kanjhawala case

 

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …