Breaking News

दिल्ली पुलिस का खुलासा: DRDO वैज्ञानिक ने किया था दिल्ली कोर्ट में ब्लास्ट

  • रिमोट कंट्रोल से ब्लास्ट, वकील के भेष में कोर्ट में पहुंचा था आरोपी
  • धमाके से अपने पड़ोसी को खत्म करना चाहता था आरोपी
  • भारत भूषण ने टिफिन के अंदर रखे थे विस्फोटक

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी​ जिला कोर्ट में हुए बम धमाके मामले में डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया है। शुरुआत में इस धमाके को आतंकी साजिश माना जा रहा था लेकिन पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी वैसे-वैसे इससे पर्दा उठने लगा। धमाका एक रक्षा वैज्ञानिक की साजिश का नतीजा था जो अपने पड़ोसी को खत्म करना चाहता था।

गौरतलब है कि इसी महीने 9 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में कोर्टरूम नंबर 102 के भीतर धमाका हुआ था जिसमें एक शख्स जख्मी हुआ था। आरोपी की पहचान 47 साल के भारत भूषण कटारिया के तौर पर हुई है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी भारत भूषण कटारिया डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन में सीनियर साइंटिस्ट है। उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

कटारिया ने ही कोर्टरूम में टिफिन के अंदर विस्फोटक रखे थे। उसका मकसद अपने एक पड़ोसी को जान से मारने का था जो उसी कोर्ट में वकालत करता है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक, घटना वाले दिन आरोपी 2 बैग के साथ सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर कोर्टरूम में दाखिल हुआ। तकरीबन एक घंटे बाद 10 बजकर 35 मिनट पर वह एक बैग कोर्ट रूम में ही छोड़कर बाहर निकल गया।

रोहिणी कोर्ट में रिमोट से ही किया गया था ब्लास्ट। आरोपी वकील के भेष में कोर्ट के अंदर पहुचा था। आरोपी पेशे से वकील अपने पड़ोसी की कोर्टरूम में ब्लास्ट के जरिए हत्या करने की साजिश रची थी ताकि किसी को भी उस पर शक न हो।

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कई केस दर्ज करा रखे हैं। वे पड़ोसी हैं और एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। पहली नजर में यह लग रहा है कि कटारिया ने वकील को लेकर रंजिश पाल रखी थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …