Breaking News

मुंबई के बड़े होटल में बम रखने की मिली सूचना, डिफ्यूज करने के लिए मांगें 5 करोड़ रुपये

  • मुंबई के एक बड़े होटल में बम होने की मिली सूचना 

  • अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बम रखे होने की दी सूचना

  • बम डिफ्यूज करने के लिए मांगें पांच करोड़ रुपये

नेशनल डेस्क: मुंबई के एक बड़े होटल में बम होने की सूचना मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल में फोन करके करके होटल के अंदर चार जगहों पर बम रखे होने की सूचना दी। इतना ही नहीं अज्ञात कॉलर ने बम डिफ्यूज करने के लिए पांच करोड़ रुपए की मांग भी की। वहीं कॉल के तुरंत बाद सहार थाने में इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने धारा 336, 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Fake message alert: Mumbai Police rubbishes rumours of 'military lockdown'  in Mumbai and Pune

अभी तक बम बरामद नहीं
बम की सूचना मिलते ही होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हालांकि, अभी तक बम बरामद नहीं हुआ है और फोन करने वाले का भी कुछ पता नहीं चल पाया है।

Mumbai Police step up vigil as Covid-19 night curfew comes into force |  Deccan Herald

फर्जी कॉल लग रहा: सहार पुलिस थाना
वहीं, सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह एक शरारत और एक फर्जी कॉल लग रहा है। उन्होंने कहा कि कई टीमों का गठन किया गया है और फोन करने वाले को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Raid, shame, slap adults for wanting privacy: Mumbai cops round up 40  couples from hotels-India News , Firstpost

ज्ञात हो कि हाल ही में महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया था। इस नाव में एके 47 और कुछ रायफल बरामद हुई थीं। संदिग्ध नाव मिलने के बाद रायगढ़ में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था, नाव से जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ था. यह संदिग्ध नाव रायगढ़ के हरीहरेश्वर तट पर मिली थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …