Breaking News

Dengue In Lucknow: लखनऊ में डेंगू का कहर, बीते दिन सामने आए 30 नए मरीज

  • लखनऊ में डेंगू का कहर

  • सोमवार को सामने आए 30 नए मरीज

  • डेंगू मरीजों की संख्या हुई 300 के पार

यूपी न्यूज: लखनऊ में कोरोना का कहर थमा नहीं था कि अब डेंगू के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को 30 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गयी। जिससे अभी तक मिलने वाले मरीज़ों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। इन मरीजों की एलाइजा और कार्ड जांच कराई गई थी। इसके अलावा स्वाइन फ्लू की दो लोग लोगों में पुष्टि की गई।

Delhi Dengue Cases: Delhi registers over 400 fresh cases of dengue, tally  rises to 937 - The Economic Times

पार्क रोड़ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल की ओपीडी में 85 बुखार पीड़ितों में डेंगू के लक्षण नजर आए। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों ने डेंगू जांच कराने की सलाह दी, इसमें 16 मरीजों की कार्ड जाँच में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद सभी मरीज़ों के नमूनों की एलाइजा जांच के लिए नमूने भेजे गए।

Dengue | CDC

इन इलाकों में तेज़ी से फैल रहा है डेंगू
बलरामपुर अस्पताल में 38 बुखार पीड़ितों की डेंगू जांच कराई गई, इसमें तीन मरीजों की कार्ड जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ओपीडी के सात मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कुल 11 मरीजों की एलाइजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Dengue Fever – Africa CDC

डॉक्टरों का कहना है कि सबसे ज्यादा आलमबाग, आशियाना और कानपुर रोड के मरीज आ रहे हैं। ज्यादातर तेज बुखार की शिकायत लेकर आ रहे है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …