Breaking News

खराब फॉर्म के बावजूद भी विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

  • खराब फॉर्म के बावजूद विराट कोहली की लोकप्रियता बरकरार

  • सोशल मीडिया पर कोहली अभी भी दुनिया के दूसरे क्रिकेटरों से ज्यादा लोकप्रिय

  • इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फॉलोवर्स की संख्या 20 करोड़ 

नई दिल्ली: मौजूदा समय में खराब फॉर्म के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस के बीच कोहली की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है। सोशल मीडिया पर कोहली अभी भी दुनिया के दूसरे क्रिकेटरों से ज्यादा लोकप्रिय हैं। इसका सबूत इंस्टाग्राम पर मिला है। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फॉलोवर्स की संख्या 200 मिलियन यानी 20 करोड़ तक पहुंच गई है।

हाल के दिनों में कोहली बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं मगर इसका असर उनकी लोकप्रियता पर नहीं पड़ा है। इंस्टाग्राम पर 20 करोड़ फॉलोवर्स की संख्या का मुकाम हासिल करने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ही आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं। इस बार उन्होंने आईपीएल में हिस्सा तो जरूर लिया मगर आरसीबी की कप्तानी फाफ डुप्लेसिस के हाथों में थी। अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह कोहली आईपीएल में भी ज्यादा कमाल नहीं कर सके थे। आरसीबी की ओर से कोहली ने 16 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 341 रन बनाए थे। इस दौरान वे एक भी शतक नहीं जड़ सके। उन्हें सिर्फ दो अर्धशतक लगाने में ही कामयाबी मिल सकी।

वैसे कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही लंबे समय से शतक तक न जड़ सके हों मगर क्रिकेट फैंस के बीच उनकी दीवानगी अभी भी बनी हुई है। इसी का नतीजा है कि इंस्टाग्राम पर कोहली के फॉलोअर्स की संख्या 20 करोड़ तक पहुंच गई है।

About Ragini Sinha

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …