Breaking News

डॉ. राम शंकर लॉन्च करना चाहते हैं एयर प्यूरीफायर, जाने कुछ खास बातें…

  • स्वीडन के डॉ राम शंकर यूपी में बनान चाहते हैं एयर प्यूरीफायर 
  • लाँच करने के लिए प्यूरीफायर की जांच हुई पूरी

नेशनल डेस्क: डॉ राम शंकर उपाध्याय स्वीडन के रहने वाले हैं, यह अपने ग्रह प्रदेश यूपी को एक बड़ा तोहफा देना चाहते हैं। दरअसल डॉ शंकर अपने प्रदेश में नवीनतम प्लाज्मा आधारित एयर प्यूरीफायर बनाने का सोच रहे हैं। बता दें डॉक्टर राम शंकर उपाध्याय यूरोप में  14 सालों से रिसर्च कर रहे हैं। डॉ. शंकर ने कोरिया में पीबीआरसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रो.ई. चॉय के साथ मिलकर प्यूरीफायर बनाया है। और इसे लॉन्च करने के लिए प्यूरीफायर की सभी जांच पूरी हो चुकी है, उम्मीद है कि अक्टूबर से इसके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। डॉ राम शंकर ने यह उम्मीद दिलाते हुए कहा जल्द ही हम नोएडा या अन्य किसी क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का कार्य शुरू करेंगे। प्रो. ई. चॉय पूरी दुनिया में टीवी में इस्तेमाल होने वाली प्लाज्मा टक्नोलॉजी का विकास करने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं।

अपने प्रदेश में एयर प्यूरीफायर बनाने के लिए डॉ शंकर एमएसएमई विभाग के सचिव नवनीत सहगल से इसपर बातचीत कर रहे हैं। डॉ शंकर द्वारा मिली जानकारी के हिसाब से यह प्यूरीफायर मामूली प्यूरीफायर जैसा नहीं रहेगा। दरअसल इस नॉन थर्मल प्लाज़्मा टेक्नोलॉजी के अंदर हवा में मौजूद वायरस को भी मार देने की ताकत है, साथ ही यह आपके घर में मौजूद हवा में से वायरस को भी निकाल सकता है। डॉ.  शंकर ने इसकी अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में कैंसर के इलाज पर उनकी योजना शोध संस्थान शुरू करने का प्रस्ताव जल्द ही यूपी सरकार के सामने रखा जाएगा। डॉ शंकर ने यह भी बताया कि इंस्टिट्यूट में यूपी के डॉक्टरों के लिए 1 महीने का ट्रेनिंग मॉड्यूल भी होगा।

About Misbah Khanam

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …