Breaking News

Encounter in Pulwama: पुलवामा में सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

  • पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

  • मुठभेड़ में तीन आतंकी मरे

  • लश्कर-ए तैयबा से जुड़े हुए थे तीनों आतंकी

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए तैयबा से जुड़े हुए थे। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से AK 47 और गोला-बारूद बरामद किए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं और लश्कर से जुड़े थे। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय थे और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इलाके में घेराबंदी की गई है।

लश्कर के तीन आतंकी ढेर
पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादियों की पहचान की गई है। इन आतंकियों में से एक आतंकवादी की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में हुई है जो जम्मू-कश्मीर के विशेष पुलिस अधिकारी रेयाज अहमद थोकर की हत्या में शामिल था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …