Breaking News

रायबरेली के लालगंज रेलवे स्टेशन के पास इंजन पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

  • ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

  • किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नही हुई

  • नवनिर्मित कोच की एक रैक लेकर जा रहा था

(उत्तरप्रदेश डेस्क) रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच कारखाने से डिब्बों की रेग ले जा रहा ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा मचा हड़कंप आज उसवक्त हड़कंप मच गया जब आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने से नवनिर्मित कोच लेकर जा रहा इंजिन पटरी से उतर गया है। इंजिन के ठीक बाद वाला नवनिर्मित कोच भी पटरी से उतरा है। नॉर्दर्न रेलवे का इंजिन सुबह ही 19 नवनिर्मित कोच की एक रैक लेकर जा रहा था। ट्रेन रेल कोच कारखाने से निकलकर एक किलोमीटर दूर लालगंज क्रॉसिंग से मुख्य रेल मार्ग पर पहुंचने ही वाली थी तभी इंजिन पटरी से उतर गया।

Nine coaches of New Farakka Express derailed in Raebareli uttar Pradesh - ट्रेन हादसा: रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरी, 7 की मौत 50 घायल, जांच के ...

हालांकि इस घटना के चलते न तो कोई हताहत हुआ है और न ही मुख्य रेल मार्ग बाधित हुआ है। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के सीपीआरओ अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि 19 नवनिर्मित कोच लेकर जा रहा नॉर्दर्न रेलवे का इंजिन पटरी से उतरा है। उन्होंने बताया कि घटना कारखाने से डब्बों के निकल जाने के बाद इंजिन उतरा है जिसे रिस्टोर किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।और किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नही हुई वही ट्रेन पटरी से उतारने की सूचना जैसे ही रेलवे प्रशासन को मिली तो वह हड़कंप मच गया।

रायबरेली में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर मचा हड़कंप, बड़ा हादसा होने से टला - railway officials created sudden outcry due to accidental landing of goods train in rae bareli -

आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में लगे रहे गरिमा तैयारी की कोई बड़ी ट्रेन सामने से नहीं करा सकी नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी अब बात की जाए जांच की तो रेलवे महक में इस मामले में जुड़ा हुआ है। वही बात की जाए रायबरेली में तो कल रायबरेली के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह सहित रेलवे के उच्च अधिकारी डीआरएम सहित भारी संख्या में कल रायबरेली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और वहां पर निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और रेलवे की रेल कोच कारखाने की बारे में भी जानकारी ली और आज बात की जाए तो यह एक बड़ी घटना हो सक्ती थी ।

रेलवे देने जा रहा रायबरेली को बड़ी सौगात, ऊंचाहार से बिहार स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ ट्रायल – News18 हिंदी

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …