Breaking News

रामपुर में मतदान के बीच हुई फर्जी वोटिंग, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

  • महिला को फर्जी वोट डालने के आरोप में पकड़ा

  • सपा ने ट्वीट कर लगाया आरोप

  • सपा के आरोप पर डीएम ने दी प्रतिक्रिया

रामपुर: लोकसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग हुई। जिसमें वोटिंग के दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों के एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि एक महिला फर्जी वोट डालने के मामले में गिरफ्तार हो गई है। दरअसल, आज़म खान का गढ़ कहा जाने वाला रामपुर जहां पर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान बिलासपुर थाना क्षेत्र के एक बूथ पर फर्जी वोट डालने का प्रयास करती एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के बाद महिला ने बताया कि वह अपनी जेठानी की जगह वोट डालने पहुंची थी। इसके लिए उसके सास-ससुर ने भेजा था। गिरफ़्तारी के बाद महिला ने पुलिस से माफ़ी की गुहार भी लगाई है।

यह भी पढ़ें: 5 केडी पर मेधावी छात्रों से मिले सीएम योगी, बातचीत के दौरान छात्रों को दिया सफलता का मंत्र

वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘रामपुर लोकसभा उपचुनाव में जारी मतदान को प्रभावित करने के मकसद से विधासभा स्वार के टांडा और दरयाल इलाकों में सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इसी के साथ सपा ने आशंका जताई है कि इससे चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हो सकती है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। रामपुर को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जा रही है।

सपा के आरोपों को खारिज करते हुए रामपुर के डीएम ने कहा कि “प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है। मतदाता अपने अधिकार का इस्तेइमाल करने के लिए भयमुक्त होकर निकल रहे हैं और मतदान कर रहें हैं।”

यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के नामांकन में होंगे शामिल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …