Breaking News

बदायूं : जमीन विवाद में किसान और गर्भवती पत्नी की हत्या  

  • जमीन के विवाद में दंपति की हत्या  
  • उनके रिश्तेदारों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी
  • हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोग गिरफ्तार

बदायूं/उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के लहडोरा गांव में एक गर्भवती महिला और उसके वर्षीय किसान पति की बृहस्पतिवार को जमीन के विवाद में कथित तौर पर उनके रिश्तेदारों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। दंपति के शव उनके घर के अंदर खाट पर पड़े मिले। उन्होंने कहा कि हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें :-उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,के तहत शादी करो और नौकरी पाओ

मामला दातागंज कोतवाली इलाके के लहडोरा गांव का है। पुलिस के मुताबिक सोमवीर ने दो साल पहले बिहार निवासी 26 वर्षीय खुशबू से शादी की थी। दंपति अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे। सोमवीर के भाई उदयवीर ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जमीन को लेकर विवाद में उसके भाई और भाभी को उनके चाचा अमर सिंह उनके बेटे सतेंद्र और तीन अन्य लोगों ने मार डाला।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि उदयवीर ने बताया कि उसके चाचा और चचेरे भाई ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके भाई और भाभी के सिर पर लोहे की छड़ से वारकर उनकी हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर हमने अमर सिंह और उनके बेटे सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें :- कानपुर जाएंगे अखिलेश यादव , इरफान सोलंकी से करेंगे जेल में मिलेंगे  अखिलेश

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …