Breaking News

आज से दो पारियों में कांवरियों पर होगी पुष्प वर्षा, दो साल से कांवड़ यात्रा नहीं निकाली गई

  • आज से दो पारियों में कांवरियों के ऊपर पुष्प वर्षा

  • प्रयागराज में कांवड़ यात्रा को लेकर जबरदस्त प्रबंध किए गए

  • कोविड-19 के चलते पिछले दो वर्षों से कांवड़ यात्रा नहीं निकाली गई

Up Desk: भगवान शिव को प्रिय सावन का महीना चल रहा है। सावन माह का यह तीसरा रविवार है हर ओर भक्‍त शिवभक्ति में लीन हैं। पात्रों में गंगाजल लेकर बाबा भोलेनाथ के धाम कांवडि़यों की रवानगी लगातार जारी है। सावन के तीसरा सोमवार यानी कल 1 अगस्‍त को है। ऐसे में कांवडि़यों की संख्‍या बढ़ गई है। उनके स्‍वागत की संगम नगर में भव्‍य तैयारी है।कांवडिय़ों पर आज से कांवरियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है इसके लिए शनिवार को ही लखनऊ से हेलीकाप्टर यहां पहुंच गया था।

 आज से दो पारियों में कांवरियों के ऊपर पुष्प वर्षा की जा रही है इसके लिए स्थानीय स्तर गुलाब के फूलों की व्यवस्था की गई है।हेलीकाप्टर से दशाश्वमेध घाट, संगम के कई घाटों, कांवड़ यात्रा मार्गों पर फूलों की वर्षा की जा रही है । झूंसी, अंदावा, सैदाबाद, हंडिया, बरौत, भदोही के गोपीगंज तक कांवडिय़ों पर फूल बरसाए जाएंगे। सोमवार को भी इसी समय पर फूलों की वर्षा होगी। इसके बाद हेलीकाप्टर लखनऊ वापस चला जाएगा। फिर अगले रविवार और सोमवार को पुष्प वर्षा के लिए शनिवार शाम हेलीकाप्टर प्रयागराज पुलिस लाइन में आ जाएगा। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते पिछले दो वर्षों से कांवड़ यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी।

 इस वर्ष बड़े ही आस्था के साथ कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। डीजे के साथ ही कांवडिय़ों में गजब का उत्साह भी दिख रहा है। प्रयागराज में कांवड़ यात्रा को लेकर जबरदस्त प्रबंध किए गए हैं। दारागंज में दशाश्वमेध घाट, संगम के विभिन्न घाटों पर कांवडिय़ों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रयागराज से वाराणसी तक हाईवे के एक लेन को कांवडिय़ों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है। इस लेन पर एक भी वाहन नहीं चल रहे हैं।

हेलीकॉप्टर से जब शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई तो भक्तों ने बाबा बुलडोजर के नारों के साथ झूम उठे खुशी इस तरह थी कि घाट पर ही शिव भक्त तांडव करने लगे कांवरियों ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ हम लोगों के बारे में इतना सोचते हैं शिव से यह विनती है कि इसी तरह से 5 साल का कार्यकाल पूरा करें और आगे भी जीत कर हम सब के ऊपर उसको बरसाते रहे एक शिव भक्त ने यहां तक कहा कि बाबा बुलडोजर की हमेशा जय जयकार होती रहेगी।

About Ragini Sinha

Check Also

राजू पाल हत्याकांकाड का गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में अतीक अहमद के छोटे बेटों को पुलिस ने उठाया

पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे बेटे एहजम और अबान को उठाया अज्ञात जगह ले …