Breaking News

अपहरण और हत्या का भगोड़ा आरोपित सऊदी अरब से लाया गया भारत, पिछले एक साल में भारत लाए गए 33 भगोड़े

  • अपहरण और हत्या का भगोड़ा आरोपित सऊदी अरब से भारत लाया गया 

  • पिछले एक साल में भारत लाए गए 33 भगोड़े

  • मोहम्मद हनीफ मक्काटा भी शामिल

नेशनल डेस्क: सीबीआई रविवार को ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत सऊदी अरब से प्रत्यर्पण के जरिए केरल पुलिस द्वारा वांछित अपहरण और हत्या के एक आरोपी को वापस देश लाई है। अधिकारियों ने बताया कि यह आरोपी पिछले साल से प्रत्यर्पित 33वां भगोड़ा है।

ऑपरेशन त्रिशूल के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल ऐसे 33 लोगों को दूसरे देशों से प्रत्यर्पित किया है, जो वहां भागकर रह रहे थे। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन त्रिशूल के लॉन्च के बाद से सीबीआई ने जनवरी 2022 से 33 अपराधियों को सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित किया है, जिसमें 2023 में छह अपराधी शामिल हैं।

                     

अधिकारियों ने बताया कि भगोड़े मोहम्मद हनीफ मक्काटा के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और वर्ष 2006 में करीम नामक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के सिलसिले में केरल पुलिस को हनीफ की तलाश है। उन्होंने बताया कि कोझिकोड के कुन्नामंगलम पुलिस थाने ने इस मामले की जांच की थी। अधिकारियों ने कहा कि हनीफ सऊदी अरब में रह रहा था। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की इंटरपोल इकाई ने सीबीआई को मक्काटा के ठिकाने के बारे में सूचित किया और एक टीम भेजकर उसे भारत वापस ले जाने का अनुरोध किया।

                     

7 मार्च को सीबीआई ने पर्ल्स ग्रुप के एक निदेशक हरचंद सिंह गिल को गिरफ्तार किया, जिन्हें उनकी कंपनी द्वारा कथित तौर पर करोड़ों रुपये के पोंजी घोटाले के सिलसिले में फिजी से निर्वासित किया गया था। गिल के खिलाफ इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया था।

अधिकारी ने कहा कि वे विभिन्न देशों में छिपे फरार आरोपियों के बारे में अन्य देशों की नोडल एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि कई मामले प्रक्रियाधीन हैं और फरार आरोपियों को जल्द ही प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इंटरपोल के अनुसार, भारतीय एजेंसियां ​​वैश्विक स्तर पर 276 भगोड़ों की तलाश कर रही हैं, जिनमें कुछ हाई-प्रोफाइल आर्थिक अपराधी भी शामिल हैं।

                       

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …