Breaking News

GSI की टीम ने किया नई बस्ती-थाटरी डोडा का दौरा

  • GSI की टीम पहुंची बस्‍ती-थाटरी

  • डोडा जिले के एक गांव का निरीक्षण किया

  • 3 फरवरी  को डोडा के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट अतहर अमीन जरगर का बयान आया था सामने

जीएसआई के विशेषज्ञों की एक टीम ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव का निरीक्षण किया, ताकि करीब दो दर्जन पक्की इमारतों में दरारों के कारणों का पता लगाया जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डोडा के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने कहा कि जीएसआई के विशेषज्ञों ने थाटरी तहसील में प्रभावित नई बस्ती गांव का दौरा किया और 19 रिहायशी घरों, एक मस्जिद और लड़कियों के एक धार्मिक स्कूल में दरार का कारण जाना।

Scientists visited Doda JK: वैज्ञानिकों ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया, घरों  में आई दरारों की जांच की, team-of-scientists-visited-nai-basti-thatri-doda -jk-to-analyse-the-joshimath-like-situation

इस मामले को लेकर एक दिन पहले (3 फरवरी) को डोडा के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अतहर अमीन जरगर का बयान सामने आया था। उनके मुताबिक पिछले साल दिसंबर में एक घर में दरारें दिखनी शुरू हुई थीं और अब बढ़नी शुरू हो गई हैं। अतहर अमीन जरगर ने कहा “डोडा जिले में दिसंबर में एक घर में दरारें आने की सूचना मिली थी। कल तक छह इमारतों में दरारें आ गई थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़नी शुरू हो गई हैं और क्षेत्र को धंसते हुए देखा जा सकता है।
Doda land subsidence: GSI scientists visit Nai Basti village, no new cracks  observed - Hindustan Times

डोडा के पूरे गांव को ही खाली कराने की कोशिश तेज हो गई है। लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। एसडीएम अतहर अमीन जरगर ने कहा कि 21 इमारतें कल प्रभावित हुईं। उन्होंने आगे कहा कि डोडा प्रशासन और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक टीम डोडा में उस स्थान पर मौजूद है जहां 21 इमारतें में दरार पड़ने की सूचना है।

Land subsidence in Doda's Nai Basti village: Experts point to new  constructions, water seepage - Hindustan Times

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …