Breaking News

Gujarat Vidhansabha Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा, आप और बीजेपी में सीधी टक्कर

  • गुजरात चुनाव को लेकर बड़ा दावा

  • अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

  • AAP बीजेपी में सीधी टक्कर

  • कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील

नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सियासी गलियारों में शोर बढ़ता ही जा रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा दावा किया है। केजरीवाल का दावा है गुजरात चुनाव में AAP और बीजेपी में सीधा टक्कर है।

ये भी पढें: बाली पहुंचे पीएम मोदी, 45 घंटों में पीएम के 20 कार्यक्रम

‘आप’ और बीजेपी में सीधा मुकाबला

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी (BJP) में सीधा मुकाबला है। उन्होंने वोटरों से अपील की है कि कांग्रेस को वोट देकर अपना मताधिकार (Voting Rights) बर्बाद नहीं करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जगह ‘आप’ को वोट दें।

कांग्रेस को 4-5 सीटें मिलेंगी – केजरीवाल

आप संयोजक का दावा है कि होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 182 सीटों में से सिर्फ चार-पांच सीटें मिलेंगी। केजरीवाल लगातार कह रहे हैं कि कांग्रेस गुजरात में अपनी जमीन खो रही है। ‘आप’ खुद को बीजेपी का मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश कर रही है। इसके लिए ‘आप’ गुजरात में बड़ा अभियान चला रही है।

ये भी पढें: जबरन धर्म परिवर्तन देश की सुरक्षा के लिए खतरा – सुप्रीम कोर्ट

‘कांग्रेस का वोट शेयर 13 फीसदी गिरेगा’

आम आदमी पार्टी 178 उम्मीदवारों (Candidates) के नामों की घोषणा कर चुके हैं। अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में कहा कि अनुमान है कि कांग्रेस का वोट शेयर 13 प्रतिशत से नीचे गिरेगा। उन्होंने कहा कि AAP और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …