Breaking News

हाजी तस्लीम की करोड़ों की संपत्ति जब्त…. पहले भी हो चुकी है काली कमाई की कुर्की

  • हाजी तस्लीम की करोड़ों की संपत्ति जब्त
  • ड्रग्स सिंडिकेट का मुखिया है हाजी तस्लीम
  • घर की महिलाएं और बेटे भी बंटाते थे हाथ

मेरठ- नशे के जरिए युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने का कारोबार ना सिर्फ 1 जिले तक सीमित रहा बल्कि धीरे-धीरे करके पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में लेने वाले ड्रग्स सिंडिकेट के मुखिया हाजी तस्लीम पर योगी सरकार का पुलिसिया चाबुक लगातार चल रहा है । पूर्व में भी कुख्यात ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई की गई और आज एक बार फिर ड्रग्स माफिया की करोड़ों की संपत्ति जप्त कर पुलिसिया चाबुक चला । नशे के कारोबार करने वालों पर पुलिसिया कारवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा । दरअसल , थाना रेलवे रोड क्षेत्र का रहने वाला हाजी तस्लीम न सिर्फ मेरठ बल्कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में नशे का कारोबार चला रहा था । हाजी तस्लीम चरस , गांजा , अफीम जैसे नशे को बेचकर इस नशे की चपेट में युवाओं को ले रहा था । कुख्यात ड्रगस माफिया का ये काला कारोबार एक लंबे समय से चल रहा था और योगी सरकार में इस ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई लगातार जारी है ।

 खास बात यह है कि न सिर्फ हाजी तस्लीम ही इस काले कारोबार को कर रहा था बल्कि उसके घर की महिलाएं और उसके पुत्र शादाब , शारिक , मुरसलीन समेत कई लोग इस नशे के कारोबार करने में जुटे हुए हैं । नशे के कारोबार के जरिए हाजी तस्लीम ने करोड़ों की संपत्ति इस काली कमाई से अर्जित की और उस पर योगी सरकार का चाबुक लगातार चल रहा है । पूर्व में भी कुख्यात ड्रग्स कारोबारी की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की थी और आज एक बार फिर 3 थानों की पुलिस अगुवाई में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर ड्रग्स माफिया की करोड़ों की संपत्ति कब्जे में की । वही मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी का कहना है कि कुख्यात ड्रग्स माफिया की संपत्ति धारा 14 ( 1 ) के अंतर्गत जप्त गई है । क्योंकि यह संपत्ति अपराध अर्जित कमाई के जरिए बनाई गई । पुलिस अधिकारी का कहना है कि आगे भी अपराध से अर्जित की गई संपत्ति पर कार्रवाई जारी रहेगी और गलत कृत्य करने वालों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ-साथ उनकी अपराध से अधिक की गई संपत्तियों को भी जप्त किया जाएगा ।

मेरठ से आदि रहमान की रिपोर्ट

About Mansi Sahu

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …