Breaking News

भारत में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी, ये आतंकी संगठन कर सकते हैं हमला

  • भारत में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी

  •  आतंकी हमले की धमकियों के मद्देनज़र किया हाई अलर्ट

  • अमेरिका ने ड्रोन से किया अटैक करके अयमान अल जवाहिरी को ढेर

देश डेस्क: अल जवाहिरी की मौत के बाद भारत में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, कई स्थानों पर आतंकी हमले की धमकियों के मद्देनज़र यह हाई अलर्ट जारी किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, देश के कई स्थानों पर आतंकी हमले की धमकियां मिली हैं। अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी की मौत के बाद से ही तालिबान और अलकायदा के एक्टिव होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, एजेंसियों का अनुमान है कि जवाहिरी की जगह अब सैफ अल अदल नया अलकायदा प्रमुख हो सकता है।

आपको बता दें कि अमेरिका ने काबुल में स्थित एक घर पर ड्रोन से अटैक करके अयमान अल जवाहिरी को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि जब यह हमला किया गया तब जवाहिरी बालकनी में था। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका के इस ड्रोन हमले में तालिबानी नेता सिराजुद्दीन हक्कानी का बेटा और दामाद भी मारे गए हैं।

आतंकी भारत में बड़ी वारदात को दे सकते हैं अंजाम
खुफिया एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि हाल ही में ये लोग भारत के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे थे और भारत में अलकायदा की मशीनरी को जमाने में पुरजोर कोशिश कर रहे थे।

ये आतंकी संगठन कर सकते हैं भारत पर हमला
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैसे मोहम्मद और उनसे जुड़े संगठन भी इस षड्यंत्र में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में अलकायदा के भारत विरोधी बयानों के चलते भारत में मौजूद आतंकी संगठन अपनी निष्ठा जाहिर करने के लिए भी आतंकी हमले कर सकते हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …