Breaking News

हिंदू युवती ने हाईकोर्ट में नमाज पढ़ने को लेकर डाली अर्जी, सुरक्षा प्रदान करने की मांग

  • हिंदू युवती ने हाईकोर्ट में नमाज पढ़ने को लेकर डाली अर्जी

  • पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग 

  • मुस्लिम सहकर्मी से हुईं प्रभावित 

National Desk. उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक हिंदू युवती ने याचिका दायर कर नमाज पढ़ाने के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। यह अजीबोगरीब मामला हरिद्वार का है। याचिका में कलियर शरीफ में नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी गई है। जस्टिस मनोज कुमार तिवारी और जस्टिस पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को याचिकाकर्ता को नमाज अदा करने के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होनी है।

जानकारी के मुताबिक, युवती की ओर से मंगलवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में युवती ने कहा कि जब वह नमाज पढ़ने के लिए जाती हैं तो कुछ संगठन उनका विरोध करते हैं। जिसको लेकर वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। याचिका में युवती ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता का मामला बताया है। गुरूवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने युवती को नमाज अदा करने का आदेश देते हुए पुलिस सुरक्षा देने के आदेश दिए।

मुस्लिम सहकर्मी से हुईं प्रभावित 

गुरूवार को जब याचिकाकर्ता से अदालत ने पूछा कि आपने धर्म नहीं बदला तो फिर नमाज क्यों अदा करना चाहती हैं, तो इसके जवाब में युवती ने कहा कि वह अपने मुस्लिम सहकर्मी से प्रभावित होकर कलियर शरीफ में नमाज अदा करना चाहती हैं। युवती ने साफ किया कि उसने न ही शादी की है और न ही अपना धर्म बदलना चाहती है। वह हिंदू धर्म की अनुनायी है और बिना किसी डर, आर्थिक लाभ, भय याद दबाव के कलियर शरीफ में नमाज अदा करना चाहती है।

जानकारी के मुताबिक, याचिकाकर्ता का नाम भावना (22) है जो कि मध्य प्रदेश की रहने वाली है। हरिद्वार में एक प्राइवेट कंपनी में वह जॉब करती है। यहीं पर 35 वर्षीय फरमान भी काम करता है। युवती ने इसी शख्स के साथ कलियर शरीफ में नमाज अदा करने की इच्छा जाहिर करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …