दर्दनाक: हाईवा चालक ने पुलिस की खड़ी जीप में टक्कर मारी, 3 पुलिसकर्मियों की मौत

  •  पटना में  हुआ एक भीषण हादसा
  • हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत
  • हाईवा के चालक ने पुलिस की खड़ी जीप में टक्कर मारी

यूपी डेस्क: राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह एक भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, और दो अन्य घायल हो गए हैं। यह घटना पटना के बेउर मोड़ के पास की है। मरने वाले सभी पुलिसकर्मी गर्दनीबाग थाने के बताए जा रहे हैं। हादसा कैसे हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि माना जा रहा है कि कोहरे के कारण हाईवा के चालक ने पुलिस की खड़ी जीप में टक्कर मारी है।

हादसे के बाद बाईपास रोड पर जाम लग गया

इधर, इस सड़क हादसे की खबर मिलते ही सचिवालय थाने की पुलिस और वरीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। वहीं, इस हादसे के बाद बाईपास रोड पर जाम लग गया। पुलिसकर्मियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त जीप और हाईवा को सड़क के किनारे किया गया है।

 

About News Desk

Check Also

hi

hi