Breaking News

गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा,बस चलाते समय ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया

  • गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा हो गया

  • बस चलाते समय ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया

  • 9 लोगों की दर्दनाक मौत और 32 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है

(गुजरात डेस्क) गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, बस चलाते समय ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और कार से टकरा गई। इसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 32 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इनमें भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। इसकी वजह से वह गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार में टक्कर मार दी।

गुजरात के नवसारी जिले में एक फॉर्च्यूनर ने दूसरे लेन से आ रही बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए. (News18 Photo)

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला है. इनमें से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि शवों को निकालने के लिए दोनों गाड़ियों को काटना पड़ा है. इसकी वजह से घायलों तक राहत पहुंचने में थोड़ी देरी हुई है.हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।  सुबह-सुबह हादसे की वजह से नेशनल हाईवे 48 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे किया। तब जाकर ट्रैफिक ठीक से बहाल हो पाया।

बस सूरत से वलसाड जा रही थी।  मृतक कहां के थे और कहां जा रहे थे, इसका पता लगाया जा रहा है। जिस एसयूवी कार से टक्कर हुई, वह पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी है। बस को भी नुकसान पहुंचा है। हार्ट अटैक के बाद ड्राइवर जिंदा है और उसका इलाज चल रहा है

गुजरात के नवसारी में हुए सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, ‘नवसारी में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को PMNRF की ओर 2 लाख जबकि घायलों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के रूप दिया जाएगा।’
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस के ड्राइवर को पहले से दिल की बीमारी थी. हालांकि वह गाड़ी लेकर निकलते समय स्वस्थ महसूस कर रहा था. लेकिन शनिवार की अलसुबह कड़ाके की ठंड की वजह से उसे दिल का दौरा पड़ गया. इसकी वजह से वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर सका और यह हादसा हो गया

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …