Breaking News

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हथियारों समेत पति-पत्नी गिरफ्तार, 45 पिस्तौल बरामद

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हथियारों की जखीरा मिला

गिरफ्तार दंपत्ति से मिली 45 पिस्तौल

पहले भी तुर्की से 25 पिस्तौल भारत लाए थे आरोपी

नेशनल डेस्क:  दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को एक दंपति हथियारों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, इनके पास से 45 पिस्तौल बरामद किये गए हैं. दोनों आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह और जसविंदर कौर के रूप में हुई है जो इससे पहले तुर्की से 25 पिस्तौल भारत ला चुके हैं.

इंदिरा गांधी इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक दंपत्ति जगजीत सिंह और उनकी पत्नी जसविंदर कौर को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर हथियारों की तस्करी का आरोप है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इन दोनों के पास से 45 पिस्तौल बरामद हुई है. जिनकी कीमत करीब 22.5 लाख रुपये मानी जा रही है. इससे पहले भी ये दोनों कई अन्य देशों से भारत हथियार ला चुके हैं.

 

अधिकारियों के मुताबिक ‘बैलिस्टिक रिपोर्ट’  में इस बात की पुष्टि होगी कि जब्त हथियार असली हैं या फिर नकली है. कस्टम अधिकारियों ने ये भी बताया कि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि ये हथियार पूरी से काम करने योग्य है. दरअसल शुरूआती जांच में NSG ने इस बात की पुष्टि की है कि हथियार पूरी तरह से काम कर सकते हैं.

सोमवार को वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर से यहां पहुंचे दंपत्ति पर अधिकारियों की नजर थी. दंपति के साथ उनकी नवजात बच्ची भी थी. ये दोनों 10 जुलाई को वियतनाम से भारत वापस लौटे थे. जगजीत सिंह दो ट्राली बैग में पिस्तौल लेकर आया था, जो उसके भाई मंजीत सिंह ने इसे दिए थे. मंजीत पेरिस से वियतनाम इन्हें बैग देने आया था. दोनों आरोपियों ने कबूला है कि वो इससे पहले तुर्की से 25 पिस्तौल ला चुके हैं. जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये मानी जा रही है.

About admin

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …