Breaking News

ये 4 काम कर लेंगे तो बिस्तर पर मिलेगा खूब प्यार

  • पति-पत्नी का रिश्ता तब बहुत खूबसूरत है

  • रोमांटिक हसबैंड बनने के लिए पत्नी को रखें खुश 

  • 4 चीजें फॉलो करके आप लविंग हस्बैंड बन सकते हैं

Lifestyle Desk: रिश्ते में अक्सर देखा जाता है कि पत्नी पति की हर चीज का ख्याल रखती हैं। लेकिन पति ऐसा नहीं करते हैं। पितृसत्तात्मक सोच उनपर हावी रहता है। जिसकी वजह से इस रिश्ते में आए दिन कलह देखने को मिलती है। लेकिन बस चार काम करके पति अपनी गृहस्थी को हमेशा के लिए खुशहाल बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको अपनी पत्नी का स्ट्रॉन्ग सपोर्ट सिस्टम बनना होता है। उनकी भावनाओं का ख्याल रखना होता है। चलिए हम आपको वो 4 चीजें बताते हैं जिसे फॉलो करके आप लविंग हस्बैंड बन सकते हैं.

पति नहीं, दोस्त और प्रेमी बनने की करें कोशिश

अगर आप दोस्त की तरह उसके साथ पेश आएंगे तो उसे अकेला नहीं महसूस होगा। बल्कि वो एक दोस्त के हमेशा साथ होने का भरोसा पाएगी और आपके साथ खुलकर बात करेगी। इसके साथ अगर आप प्रेमी रहेंगे तो उसे खूब प्यार देने की कोशिश करेंगे।

करियर को आगे बढ़ने में करें मदद

अक्सर देखा गया है कि महिलाओं को शादी के बाद अपनी जॉब छोड़नी पड़ती है। पति और ससुरालवाले बोलते हैं तुम्हें कमाने की जरूरत क्या है। मैं नहीं कमाता क्या। जिससे पत्नी के अंदर का आत्मविश्वास टूट जाता है।

केयर करना सीखें

केयर रिश्ते की नींव होती है। लेकिन पत्नी अक्सर ये नहीं कर पाते हैं। जिससे रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है। पति हो या फिर पत्नी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए एक दूसरे का केयर करना जरूरी होता है।

किचन में रहे साथ

सपोर्टिव हस्बैंड बनना चाहते हैं तो किचन से इसकी शुरुआत र सकते हैं। काम में पत्नी का हाथ बंटाए। अगर खाना नहीं बनाना आता है तो चॉपिंग कर दें। डस्टिंग कर दें। इससे आपकी पत्नी को थोड़ी सी मदद भी मिल जाएगी। साथ ही यह अहसास भी रहेगा कि पति केयर करते हैं। अगर वो काम से थकेगी नहीं तो सोचिए बिस्तर पर आपके साथ ज्यादा वक्त गुजारेंगी।

About Ragini Sinha

Check Also

Skin Care Tips: इन 4 घरेलू उपायों से पाएं पार्लर जैसी निखार

स्किन की सभी समस्याओं का हल है बेसन खूबसूरत स्किन के लिए आजमाएं बेसन के …