Breaking News

बलिया में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, अस्पताल के पीछे सैकड़ों कोविशील्ड वैक्सीन जलाई

  • बलिया में कोविशील्ड वैक्सीन की बर्बादी

  • अस्पताल के पीछे सैकड़ों वैक्सीन जला दी गई

  • एक्सपायरी होने से पहले कर्मचारियों ने जलाया

बलिया: प्रदेश में चिकित्सा सुविधा हर आम आदमी की पकड़ में हो इसलिए योगी सरकार रोजाना नए-नए कदम उठा रही है। यूपी के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को न केवल अपडेट किया जा रहा है, बल्कि मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार कुछ कड़े कदम उठा रही है। लेकिन योगी सरकार के मंसूबों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला बलिया जिले का है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां कोरोना संक्रमण के लिए लगाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन की शीशियां भारी मात्रा में अस्पताल के पीछे फेंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Maternity Leave: मोदी सरकार ने मेटरनिटी लीव में बढ़ाई 2 महीने की छुट्टी

मामला गड़वार ब्लॉक के रतसर पड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। जहां भरी हुई बिना एक्सपायर हुई कोविशील्ड वैक्सीन की शीशी को हॉस्पिटल के पीछे फेंक दिया गया और उसके बाद सैकडों कोविसील्ड वैक्सीन की शीशी जला दी गई हैं। जबकि कोविशील्ड वैक्सीन अभी एक्सपायर भी नहीं हुई है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कचरे में जो वैक्सीन की फाइल मिली है, उसमें 14/12/2022 की एक्सपायरी डेट है। मामले पर स्वास्थ्य अधिकारी ज्यादा कुछ बोलने से कतरा रहे हैं।

वहीं जब अस्पातल के डॉक्टर अमित सिंह से बात की गई, तो डॉक्टर अमित सिंह ने मौके पर जाकर देखा तो हैरान हो गये और जांच की बात कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए। डॉक्टर अमित सिंह का कहना है कि कोविशील्ड वैक्सीन अभी एक्सपायर नहीं हुई है। कोविशील्ड वैक्सीन के रखरखाव की जिम्मेदारी वैक्सिनेशन इंचार्ज आरओ की है। जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर मामले की जांच के बाद लापरवाह कर्मचारी के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में जहां बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीनेशन का मेगा कैंप चल रहा है। वहीं इस तरह की बड़ी लापरवाही अधिकारियों और जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर अब लगातार सवाल उठ रहे है।

बलिया से अखबारवाला.कॉम के लिए संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: Teachers Day 2022: 1 रूपए फीस लेकर सैकड़ों बच्चों को बनाया इंजीनियर

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …