Breaking News

गोरखपुर में सीएम योगी ने मनाई गुरु पूर्णिमा, शिवावतार महायोगी गोरक्षनाथ की पूजा-अर्चना की

  • गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने की पूजा

  • गुरुओं की समाधि पर जाकर सीएम ने की पूजा

  • गौशाला में जाकर सीएम योगी ने की गौ सेवा

गोरखपुर: आज पूरे उत्‍तर प्रदेश में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जा रही है। च‍ित्रकूट, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मथुरा के मंद‍िरों में सुबह से ही भक्‍तों और अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्‍त करने के ल‍िए श‍िष्‍यों का तांता लगा हुआ है। साथ ही पवित्र नदियों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है। जहां बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। इस विशेष कार्यक्रम के लिए सुबह 5 बजे से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने आज सबसे पहले शिवावतार महायोगी गोरक्षनाथ की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद रहे। पूजा अर्चना के बाद ‘रोट’ प्रसाद चढ़ाया गया। यह प्रसाद आटा और गुड़ को मिलाकर बनाया जाता है। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत अवैधनाथ की पूजा अर्चना भी की और उनका आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें: मंत्री के पिता को श्रद्धांजली देने बक्सर के छोटकाराजपुर आयेंगे योगी आदित्यनाथ

गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बतौर गोरक्षपीठाधीश्‍वर आज शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ का विशेष पूजन कर उन्हें रोट का प्रसाद चढ़ाया। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी गुरुओं और मंदिर परिसर में मौजूद सभी देव विग्रहों की विधि विधान के साथ पूजन किया। उन्होंने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मंदिर की गोशाला में गो सेवा की। इस मौके पर अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि हमें गुरु-पूजन पूरी आस्था और श्रद्धाभाव से करके उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।

करीब 12 बजे मंदिर के अंदर भोज कि व्यवस्था भी कि गयी है। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर करीब पांच हजार लोगों के तक होने की संभावना है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए है। पिछले 2 सालों से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं आयोजित हो पा रहा था। कोरोना के कारण सारी चीजें रुकी हुई थी। बुधवार 13 जुलाई को सुबह 6 बजे गोरखनाथ मंदिर में एक विशेष आरती की गई। जिसमें विभिन्न राज्यों से आए। नाथयोगी, संत, महात्मा, और गृहस्थ भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: चर्चा में रही Bollywood के इन सेलेब्स की शादी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …