Breaking News

Pratapgarh: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में घटिया निर्माण का मुद्दा उठाना पड़ा भारी, सपा विधायक सहित 6 नामजद व 50 अज्ञात पर केस दर्ज

  • राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में घटिया निर्माण का मुद्दा पड़ा उठाना भारी

  • सपा विधायक सहित 6 नामजद व 50 अज्ञात पर केस दर्ज

  • प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज

यूपी डेस्क: भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा को भारी पड़ा। विधायक आरके वर्मा समेत 6 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दरअसल रानीगंज विधानसभा के शिवसत में बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में घटिया निर्माण का मीडिया मीडिया कर्मियों के सामने नमूना दिखाया था। एक हाथ से धकेलने से भरभरा कर कॉलेज की दीवार गिर गई थी।

प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज
मुख्यमंत्री के जाते ही विधायक पर मुकदमा दर्ज हुआ। सपा विधायक पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के अलावा आईपीसी की धारा 147, 504, 506, 427 व 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नोएडा की अमरोंन्ट्रास इंफ्राटेक प्रा.लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर इरशाद अहमद की तहरीर पर कंधई थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

100 करोड़ की लागत से बन रहा कॉलेज चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के शिवसत में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण स्थल पर अचानक पहुंचे। जहां, सपा के रानीगंज विधायक के धकेलने से निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार गिर गई।

इस पर विधायक बोले कि ये इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं प्रतापगढ़ वासियों के लिए कब्रगाह तैयार किया जा रहा है। सपा विधायक आरके वर्मा ने हॉस्टल व रेजिडेंशियल परिसर की बन रही दीवार पर चलने लगे तो ईंटे उखाड़ने लगीं, निर्मित दीवार को हाथ से धकेलने पर दीवार गिर गई। डीएम से शिकायत के बाद पहुंची कार्रवाई संस्था आरईइस की टीम ने जांच को सैम्पल भेजा। लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रहा ये प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा।

सपा विधायक ने निर्माण कार्य में लगी कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई कराने का किया दावा
वहीं, सपा विधायक ने भ्रष्ट विभाग के जिम्मेदारों व निर्माण कार्य मे लगी कम्पनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कराने का विधायक ने दावा किया। इसके बाद विधायक जी आक्रोशित हो गए और जिलाधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया जिसके बाद ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर आनन फानन में मौके पर पहुंचे और विधायक के सामने सैम्पल भर कर जांच के लिए लैब भेज दिया।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …