Breaking News

IND vs ENG 1st ODI Match: आज होगा भारत-इंग्लैंड पहला वनडे, यहां जानिए सभी अपडेट्स

  • भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला वनडे आज

  • मैच शाम 5:30 बजे से होगा शुरू

  • भारत और इंग्लैंज के बीच तीन मैचों की सीरीज

खेल डेस्कः भारत और इंग्‍लैंड के बीच हुए 3 टी20 मैच की सीरीज को जीतने के बाद आज यानी 12 जुलाई तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे द ओवल में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 5 बजे होगा। हाल ही में भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया।

IND VS ENG का पहला वनडे कहां खेला जाएगा
भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला वनडे मैच द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।

IND VS ENG पहला वनडे मैच के शुरू होने का समय
भारत-इंग्‍लैंड पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 5:00 बजे होगा।

IND VS ENG के पहले वनडे का लाइव प्रसारण
भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्‍पोर्ट्स पर होगा। आप सोनी स्‍पोर्ट्स 1 और सोनी स्‍पोर्ट्स 1 एचडी पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

IND VS ENG के पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंध‍ित कवरेज आप टाइम्‍सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।

3 वनडे मैच का शेड्यूल

  • पहला वनडे मैच- 12 जुलाई (केनिंगटन ओवल)
  • दूसरा वनडे मैच- 14 जुलाई (लॉर्ड्स, लंदन)
  • तीसरा वनडे मैच- 17 जुलाई (अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)

वनडे सीरीज के लिए टीमें

इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली।

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच अब तक कुल 103 वनडे
भारत और इंग्‍लैंड के बीच अब तक कुल 103 वनडे खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 43 मुकाबलों में इंग्‍लैंड विजेता बना है। तीन मैचों के नतीजे नहीं निकले जबकि दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्‍म हुए।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …