Breaking News

IND vs ENG 1st t20: हार्दिक पांड्या के तूफान के आगे पस्त हुआ इंग्लैंड, मिली 50 रन से करारी शिकस्त

  • टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रन से करारी शिकस्त

  • टीम इंडिया की इस जीत के नायक रहे हार्दिक पांड्या

  • 148 रन पर पस्त हुई इंग्लैंड की टीम

खेल न्यूज: साउथैम्पटन के ‘दी रोज़ बाउल’ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रन से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया की इस जीत के नायक हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में 51 रन जड़े और फिर गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटका दिए। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने इस हरफनमौला खिलाड़ी की जमकर सराहना की।

20 ओवर में 8 विकेट खोकर टीम इंडिया ने बनाए 198 रन

मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.3 ओवर में 148 रन ही बना पाई। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए। उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रन भी बनाए। वो भारत के लिए एक मैच में अर्धशतक जमाने के साथ-साथ 4 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

India vs England, 1st T20I: Hardik Pandya stars as India beat England by 50 runs | Cricket News - Times of India

सीरीज में 1-0 से आगे हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की. नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद रनों का तेजी से बनना जारी रहा। भारत के लिए हार्दिक पांड्या (51), सूर्यकुमार यादव (39) और दीपक हुडा (33) ने अच्छी पारियां खेली। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए।

जवाब में इंग्लिश टीम 33 रन तक आते-आते ही 4 विकेट गंवा चुकी थी. मोईन अली (36), हैरी ब्रुक (28) और क्रिस जॉर्डन (26) कुछ देर क्रीज पर जरूर टिके लेकिन ये नाकाफी रहा। पूरी इंग्लिश टीम महज 148 रन पर सिमट गई। हार्दिक पांड्या ने 4 और युजवेंद्र चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट चटकाए।

पहले टी20 मैच में जोस बटलर थे कप्तान
आपको बता दें कि इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कायापलट करने वाले ईयोन मॉर्गन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उनकी जगह जोस बटलर को कप्तान बनाया गया है।

इंग्लैंड के नियमित कप्तान बनने के बाद जोस बटलर पहले ही मैच में फ्लॉप रहे हैं। वो खाता खोले बिना आउट हो गए और टीम को बड़ा हार मिली है। टी20 विश्व कप से पहले यह इंग्लैंड के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …