Breaking News

IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 100 रनों से हराया, तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी

इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 100 रनों से हराया 

तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी

खेल डेस्क: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए रीसे टोपली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।

वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने बनाए। दोनों के बल्ले से 29-29 रन निकले। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन मोईन अली ने बनाए। उन्होंने 64 गेंद में 47 रन की पारी खेली।

IND vs ENG 2nd ODI : रीस टॉपली ने कराई इंग्लैंड की वापसी, भारत को दूसरे वनडे  में 100 रन से मिली हार - india vs england 2nd odi at lords match

टीम इंडिया को पहला झटका 4 रन पर लगा। रोहित शर्मा 0 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धवन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट रीसे टोपली ने अपने नाम किए। टीम मैनेजमेंट ने सूर्य कुमार यादव से पहले ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने भेजा और वो भी बिना खाता खोले आउट हो गए।

पूरी तरह सेट हो चुके कोहली एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 25 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से 16 रन निकले। उन्होंने इस दौरान 3 चौके भी लगाए। 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद हार्दिक और सूर्यकुमार यादव ने कुछ देर तक टीम इंडिया की पारी संंभाली और दोनों ने 54 गेंद में 42 रन की साझेदारी भी की, लेकिन रीसे टोपली ने एक बार फिर भारत को झटका दिया और सूर्या को बोल्ड कर दिया।

India Vs England 2nd Odi Match Report Lords Stadium News Updates In Hindi -  Ind Vs Eng: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 100 रन से हराया, सीरीज में  1-1 की

इंग्लैंड की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 41 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। जेसन रॉय 23 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। इसके बाद रूट और बेयरस्टो ने टीम का स्कोर 72 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर चहल ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। 10 रन जोड़ने के बाद रूट भी चहल का शिकार बन गए। 102 रन तक पहुंचने में इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

england-beat-india-by-100-runs

रॉय ने 23, बेयरस्टो ने 38 और स्टोक्स ने 21 रन बनाए। इसके बाद लिविंगस्टोन ने 33, मोईन अली ने 47 और डेविड विली ने 41 रन की पारी खेल। इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंत में ओवरटन ने 10 रन की पारी खेल इंग्लैंड का स्कोर 246 रन तक पहुंचाया।

भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट युजवेन्द्र चहल ने लिए। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …