Breaking News

IND vs WI 3rd ODI: वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, 119 रनों से हराया मैच

  • तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया

  • भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज जीती

खेल डेस्क: त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज जीत ली। पहली बार टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है। बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत विंडीज के सामने 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने अपनी टीम की तरह से सबसे ज्यादा 42-42 रन बनाए।

India vs West Indies 3rd ODI Highlights: IND beat WI by 119 runs to  complete clean sweep | Hindustan Times

वेस्टइंडीज टीम की पारी
भारत से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स और तीन नंबर पर बैटिंग करने आए शामराह ब्रूक्स खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इन दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।

इसके बाद ब्रेंडन किंग और शाई होम ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। लेकिन भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा देर सामना नहीं कर सके। होप 33 गेंदों में 22 रन बनाकर चहल की गेंद पर स्टम्प आउट हुए। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने किंग के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बड़ी साझेदारी की तरफ बढ़ ही रहे थे कि अक्षर पटेल ने किंग को बोल्ड कर दिया। किंग ने 37 गेंदों में 42 रन बनाए. उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला।

India vs West Indies 3rd ODI Highlights: India crush West Indies by 119  runs (DLS), complete 3-0 series clean sweep - The Times of India : Match  Report: India thrash West Indies

इसके बाद वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद कप्तान निकोलस पूरन थे, लेकिन वह बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कैट आउट हो गए। उन्होंने भी पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। पूरन के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजों को मैच खत्म करने में ज्यादा समय नहीं लगा। इस दौरान कीसी कार्टी 05, अकीस हुसैन 01, कीमो पॉल 00, हेडन वाल्श जूनियर 10 और जेडन सील्स 00 पर आउट हुए। वहीं ऑलराउंडर जेसन होल्डर 09 रनों पर नाबाद लौटे।

वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। . इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

India vs West Indies 2022, 3rd ODI, Highlights: India Beat West Indies By  96 Runs, Sweep Series 3-0 | Cricket News

शुभमन गिल के नाबाद बनाए 98 रन
इससे पहले भारतीय टीम ने शुभमन गिल के नाबाद 98 रनों की मदद से 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए थे। भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने भी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 58 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …