Breaking News

भारतीय सेना को मार्च तक मिल जाएगी AK-203 असॉल्ट राइफल्स,जानें इसकी हर खासियत

  • मार्च तक मिल जाएगी AK-203 असॉल्ट राइफल्स

  • 2018 में पहली बार हुई थी घोषणा

  • भारत में एके-203 राइफल्स का उत्पादन शुरू

(नेशनल डेस्क) भारत के सैनिकों को जल्दी ही एके-203 असॉल्ट राइफल की पहली खेप मिलने वाली है. पिछले कई सालों से पेंडिंग पड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कोरवा स्थित इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड की निर्माण इकाई ने एके-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफलों का उत्पादन शुरू कर दिया है.जानकारी के अनुसार भारत 10 साल के अंदर रूस की मदद से 6 लाख एके 203 असॉल्ट राइफल का उत्पादन करेगा.दोनों देशों के बीच सैन्य-तकनीकी सहयोग के परिणामस्वरूप इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड का निर्माण हुआ है.

भारतीय सेना को कब मिलेगी AK-203 असॉल्ट राइफल? जानिए इसकी हर खासियत

बयान में कहा गया कि इस उद्यम ने कलाश्निकोव एके-203 राइफल्स का उत्पादन शुरू कर दिया है. रोसोबोरोनेक्सपोर्ट के महानिदेशक अलेक्जेंडर मिखीव ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित कोर्वा आयुध फैक्ट्री में 7.62 एमएम की कलाश्निकोव एके-203 राइफल्स का उत्पादन शुरू हो गया है. भारतीय सेना को इसकी आपूर्ति शीघ्र शुरू कर दी जाएगी.’

मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि भारतीय सेना को मार्च तक AK-203 असॉल्ट राइफल्स मिल जाएगी. मिखीव ने कहा कि फैक्ट्री की क्षमता के कारण अन्य कानून प्रवर्तन एजेसियों के कर्मियों के लिए भी एके-203 से सुसज्जित होना संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि संयुक्त उद्यम अपने उत्पादों का निर्यात तीसरे देशों को भी कर सकेंगे.’

Army Chief says first batch of AK 203 assault rifle delivery by March vva

बता दें कि भारत और रूस के बीच दिसंबर, 2021 में 5,124 करोड़ रुपये की डील पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसमें 6,01,427 एके-203 असॉल्ट राइफल पूरी तरह तकनीकी हस्तांतरण के साथ भारत में तैयार की जानी हैं. इन राइफलों का निर्माण अगले 10 साल में किया जाएगा, जिससे 12 लाख जवानों वाली भारतीय सेना को बेहद मजबूती मिलने की उम्मीद है.उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरवा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 7.62 एमएम असॉल्ट राइफलों की पहली खेप का उत्पादन हुआ है. भारतीय सेना को इसकी डिलीवरी जल्द होगी. इसके साथ ही कारखाने के पास भारत के दूसरे सुरक्षाबलों को भी हथियार मुहैया कराने की क्षमता है. इसके अलावा कंपनी के पास हथियारों को दूसरे देशों को भी निर्यात करने की क्षमता है.

एके 203 राइफल एके सीरीज की सबसे घातक और आधुनिक राइफल है. इसमें वे सभी खूबियां हैं, जो पारंपरिक AK सीरीज में थी. रूस ने इसे 2018 में तैयार किया था. एके 203 असॉल्ट राइफल्स हल्की है और हर मौसम के लिए कारगर है. इस हथियार से 60 सेकेंड में 700 राउंड फायरिंग की जा सकती है. इसकी रेंज 500 से 800 मीटर है. एक मैगजीन में 30 राउंड फायरिंग करने की क्षमता है. एके 203 असॉल्ट राइफल का वजन 3.8 किलोग्राम है. जबकि इसकी लंबाई 705 मिलीमीटर है.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …