Breaking News

Jammu Kashmir: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, लश्कर के तीन दहशतगर्द घिरे

  • बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी

  • लश्कर के तीन आतंकवादी सुरक्षा बलों की घेरेबंदी में फंसे

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के बडगाम के वाटरहेल इलाके में आज सुबह ही सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है। आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी सुरक्षा बलों की घेरेबंदी में फंस गए हैं, जिनमें आतंकवादी लतीफ राथर भी शामिल है, जो राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्याओं में शामिल था।

कश्मीर जोन पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर के हवाले से एक ट्वीट में कहा गया, “आतंकवादी लतीफ राथर सहित आतंकी संगठन लश्कर के 3 आतंकवादी चल रही मुठभेड़ में घिर गए। आतंकवादी लतीफ राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल है।” कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “बडगाम के वाटरहेल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं।”

12 मई को आतंकियों ने कर दी थी राहुल भट की हत्या
चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट की 12 मई को उनके ऑफिस में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट की 26 मई को बडगाम के चदूरा इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

एडीजीपी कश्मीर ने एक ट्विट में लिखा कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास 25 से 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया। पुलवामा पुलिस द्वारा उत्पन्न विशिष्ट इनपुट से एक बड़ी त्रासदी को टला गया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …