Breaking News

Jammu Kashmir: शोपियां एनकाउंटर में लश्कर के 2 आतंकी ढेर, बैंक मैनेजर की हत्या में थे शामिल

  • सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा

  • बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में थे शामिल

  • एके-47 और एक पिस्टल बरामद

नेशनल डेस्क: कुलगाम में दो जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई थी। आतंकवादियों ने उन्हें दिनदहाड़े बैंक के अंदर घुस कर गोली मारी थी। अब सुरक्षाबलों ने इस हत्याकांड का बदला ले लिया है। शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। इसमें एक बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था।

मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। यह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था और दो जून को बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था। इसके अलावा दूसरे आतंकी की पहचान तुफैल गनी के रूप में हुई है। उसके पास से एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है।

बैंक मैनेजर की हत्या के बाद लोगों में काफी गुस्सा भड़क उठा था। हाल के दिनों में टारगेट किलिंग की काफी घटनाएं घाटी में हुई हैं। पिछले साल से टारगेट किंलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं और इसमें प्रवासी मजदूरों और स्थानीय अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाए जाने की खबरें आ रही हैं।

घाटी में इस साल अब तक 102 आतंकियों का सफाया
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका दिया है। घाटी में इस साल अब तक हुईं मुठभेड़ में 102 आतंकवादियों का सफाया किया गया है। आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मारे गए इन दहशतगर्दों में 71 स्थानीय व 29 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …