Breaking News

Jammu Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल आतंकी को किया ढेर, 3 जवान व एक नागरिक भी जख्मी

  • अनंतनाग में सुरक्षाबलों व आतंकियों में मुठभेड़

  • सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल आतंकी को किया ढेर

  • मुठभेड़ में 3 जवान व एक नागरिक भी जख्मी 

नेशनल डेस्क: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में मारा गया आतंकी निसार खांडे हिजबुल मुजाहिदीन का बताया जा रहा है।

मुठभेड़ में आतंकी को ढेर
आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से पहले फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। वहीं, इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान व एक नागरिक घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कश्मीर जोन पुलिस ने किया ट्वीट
इस मुठभेड़ की जानकारी देते कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि हिजबुल कमांडर निसार खांडे को मार गिराया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। घेरा सख्त रखा गया है ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न निकलें।

AK-47 समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद
मारे गए आतंकी के पास एक एके-47 राइफल, गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है। सुरक्षाबल के जवान उसके बैकग्राउंड का पता लगा रहे हैं। इससे पहले शोपियां जिले के अगलार जैनापोरा इलाके में आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड से किए गए हमले में 2 गैर-कश्मीरी मजदूर जख्मी हुए थे।

About News Desk

Check Also

jila hospital ballia

बलिया में गर्मी का कहर, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

​मौत हो रही हैं, सीएमओ को पता ही नहीं सोशल मीडिया पर खबर वॉयरल होने …