Breaking News

Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

  • देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

  • सीएम योगी और राज्यपाल ने दी बधाई

  • मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लखनऊ: पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मंदिरों में सजी झांकियां भक्तों को आकर्षित कर रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि श्रद्धा, आस्था और विश्वास से परिपूर्ण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का मानव जीवन में युगों-युगों से विशेष महत्व रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म अर्थात फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है, जो आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है। यह पर्व देश और समाज में सौहार्द, भाईचारे एवं एकता को और मजबूती प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: Shri Krishna Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा के मंदिरों में बढ़ाई सुरक्षा, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। धर्म स्थापना, लोक-संरक्षण, शांति व सामूहिकता के प्रति अखिल विश्व-चेतना का पथ-प्रदर्शित करने वाले, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है। जय श्रीकृष्ण! साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी सावधानियां बरतते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की अपील की है।

इसके साथ ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। केशव मौर्य ने ट्वीट कर लिखा की ,’गोकुल के नटखट नंद गोपाल, मथुरा के नाथ, भगवान विष्‍णु जी के परम अवतार योगेश्‍वर भगवान श्री कृष्‍ण जी के जन्‍मोत्‍सव का पावन पर्व जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’

यह भी पढ़ें: Share Market Today: शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स 60351 अंक पर, निफ्टी 17900 के पार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …