Breaking News

जस्टिस यूयू ललित आज देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में लेंगे शपथ, ढाई महीने का होगा कार्यकाल

  • जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के 49वें CJI

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिलाएंगी शपथ

  • परिवार की चार पीढ़ियां बनेंगी गवाह

नेशनल डेस्क: जस्टिस उदय उमेश ललित आज देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में जस्टिस उदय उमेश ललित को भारत के मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाएंगी। सीजेआई एनवी रमना 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए थे जिसके बाद जस्टिस उदय रमेश को भारत का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। जस्टिस ललित कुल 75 दिन तक सुप्रीम कोर्ट की अगुआई करेंगे। जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को रिटायर होंगे। इसके बाद देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पद संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: आज से दो दिवसीय अमेठी दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगी सौगात

शपथ के दौरान परिवार की चार पीढ़ियां मौजूद रहेंगी। जस्टिस ललित के 90 वर्षीय पिता उमेश रंगनाथ ललित और परिवार के सबसे छोटे सदस्यों के रूप में पोते पोतियां भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। बता दें कि 102 साल से ललित परिवार वकालत के पेशे में है। भारत के नए प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित का जन्म 9 नवंबर, 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था। वह जून 1983 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकित हुए थे। इसके बाद जनवरी 1986 में उन्होंने दिल्ली आने से पहले दिसंबर 1985 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की थी।

जस्टिस उदय उमेश ललित के दादा महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में वकालत करते थे। उनके पिता उमेश रंगनाथ ललित जो अब 90 साल के हो चुके है वो नामी वकील रहे हैं जो बॉम्बे हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं। जस्टिस उदय उमेश ललित की पत्नी अमिता उदय ललित का पेशेवर जीवन वकालत से नहीं जुड़ा है। वो पेशे से शिक्षाविद हैं और नोएडा में दशकों से बच्चों का स्कूल चलाती हैं। जस्टिस ललित के दो बेटे हैं श्रीयस और हर्षद है। श्रीयस पेशे से वकील बन गए हैं जो IIT गुवाहाटी से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उनकी पत्नी रवीना भी वकील हैं जबकि हर्षद वकालत में नहीं हैं और वो अपनी पत्नी राधिका के साथ अमेरिका में रहते हैं। हर्षद फिलहाल अपनी पत्नी के साथ अमेरिका से दिल्ली आए हैं और भी शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के अंदर आत्मदाह का प्रयास, मकान मालिक पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …